बड़ी खबर

दिल्ली के निजी अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे 25 फीसदी आईसीयू बेड

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित आईसीयू बेडों की संख्या 40 फीसदी से भी से भी घटाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया है। अब दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी।


आज सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित आईसीयू बेडों की संख्या 40 फीसदी से भी से भी घटाकर 25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। तब याचिकाकर्ता निजी अस्पतालों की ओर से इस पर जवाब देने के लिए समय की मांग की गई। उसके बाद जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने 2 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। पिछले 12 जनवरी को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि आगामी त्योहारों और कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि अभी भी खतरा बरकरार है।

पहले की सुनवाई के दौरान अस्पतालों की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने दिल्ली सरकार से कहा था कि आप कभी भी जहांगीरी फरमान जारी कर देते हैं। उन्होंने कहा था कि कोर्ट इस मामले में दो बार सुनवाई स्थगित की है। दिल्ली सरकार हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर सुनवाई टालना चाहती है। मनिंदर सिंह ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि आप खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं मजबूत कर रहे हैं। आप कोरोना के नाम पर हर चीज का राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि इस पर जल्द फैसला हो। क्या ये दलील सही है कि मरीज निजी अस्पताल को प्राथमिकता देते हैं इसलिए वे राष्ट्रीयकरण जारी रखेंगे। मरीज सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। गैर-कोरोना मरीजों के लिए कोई बेड नहीं मिल रहा है।

सिंगल बेंच के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में याचिका दायर किया है। सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को फैसला करने को कहा। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दिया था।

Share:

Next Post

ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस

Tue Jan 19 , 2021
नई दिल्‍ली। अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार उसके घर में मात देकर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने कब्जे में बनाए रखी। भारत ने चौथे और आखिरी टेस्‍ट मैच में 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया […]