मनोरंजन

Crime Petrol की एक्ट्रेस से काम के बदले फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच आम बात है और बीट-टाउन में बहुत सी एक्ट्रेसेस इसका शिकार हुई हैं. इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक एक्ट्रेस को काम देने के बदले फिजिकल संबंध बनाने को डारेक्टली कहा गया है. जी हां, ये बात हम नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस ने बयां की है. दरअसल, यहां हम अभिनेत्री स्वाति भदावे (Swati Bhadave) के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने शो के प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे (बंटी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

स्वाति के साथ फिजिकल होना चाहता था लोखंडे
स्वप्निल लोखंडे (Production Controller Swapnil Lokhande) फेमस मराठी टीवी शो ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ की प्रोडक्शन टीम के सदस्य हैं और इसमें स्वाति भी अभिनय करती देखी जाती हैं. उन्होंने लोखंडे के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. अभिनेत्री ने ​​बंटी पर उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

ET टीवी के साथ एक इंटरव्यू में स्वाति ने कहा कि ‘स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा… बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने को लेकर फ्लेक्सिबल हूं या नहीं. मैंने कहा हां, ‘मैं फ्लेक्सिबल हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं.’ फिर उसने मुझसे उसे कुछ देने के लिए कहा जो उसे चाहिए. मैंने उससे कहा कि मैं उसे कमीशन दूंगी. लेकिन उसने कहा कि वह कुछ और चाहता है. उसने कहा कि मेरे साथ इंटीमेट होना चाहता है या कहें कि फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा रखता है. ये बात सुनने के बाद मैं चौंक गई.’


अभिनेत्री ने बयां किया अनुभव
बाद में अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर लोखंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्वाति ने कहा, ‘मैं पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और अपने करियर में ऐसा अनुभव मैंने कभी भी नहीं महसूस हुआ… मैंने ‘सहकुटुंब सहपरिवार’ में ली़ड एक्ट्रेस के बॉडी डबल के रूप में काम किया था क्योंकि उस दिन नंदिता पाटकर (Nadita Patekar) किसी कारण से सेट पर लेट हो गईं, इसलिए मुझे उनकी भूमिका निभानी पड़ी. उनके एक शॉट में केवल पीठ की जरूरत थी जो कि मैंने अदा की थी.’

अन्नपूर्णा ने निर्देशक के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
गौरतलब है कि स्टार प्रवाह का शो ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ अलग-अलग कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अभिनेत्री अन्नपूर्णा विट्ठल ने शो के निर्देशक और सह-कलाकारों के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद स्वाति द्वारा मामला दर्ज होने के बाद शो के निर्माता कानूनी विवाद में फंस गए हैं. बात अगर स्वाति के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो वे ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘फुलाला सुगंधा मटिचा’, ‘जीजामाता’ आदि में काम कर चुकी हैं. अब तक के करियर में उनका ऐसा पहला अनुभव है.

Share:

Next Post

मप्र में पंचायत आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस पहुंची न्यायालय

Thu Dec 2 , 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में पंचायतों (Panchayats) के चुनाव (Election) को लेकर चल रही तैयारी के बीच आरक्षण प्रक्रिया (Reservation Process) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने न्यायालय पहुंची (Reached the Court) है। इस पर उच्च न्यायालय (High Court) ग्वालियर की खंडपीठ ने सरकार (Government) को नोटिस दिया (Gave Notice) है। राज्य में पंचायतों के […]