देश

मिनी सहकारी समिति के विलय के खिलाफ प्रदर्शन

नई टिहरी | भिलंगना ब्लॉक के डालगांव के ग्रामीणों ने मिनी सहकारिता समिति डालगांव को लस्यायल गांव समिति में मिलाए जाने पर कड़ा रोष जताया है। गुस्साए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों समिति कार्यालय लस्यायल गांव के बाहर प्रदर्शन करते हुए समिति को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बासर पट्टी के डालगांव के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मिनी सहकारिता समिति डालगांव को लस्यायल गांव समिति में मिलाने पर रोष जताया। गुरुवार को ग्रामीणों ने लस्यायल गांव समिति कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी ने बताया कि पट्टी बासर के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिये वर्ष 1977 में तत्कालीन उत्तप्रदेश सरकार के दौरान ग्रामीणों के लेन-देन के साथ ग्रामीणों की सहूलियत के लिए मिनी बैंक समिति खोली गयी थीलेकिन जिला सहायक निबंधक की ओर से डालगांव समिति को लस्यायल गांव समिति में मिला दिया गया है। इसे लेकर डालगांव के ग्रामीणों में सहायक निबंधक के प्रति रोष बना हुआ है।

गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि डालगांव सहकारी समिति को अन्य जगह विलय किया जाता है तो सभी ग्रामीण आंदोलन के साथ ही अनशन को बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रशासक गोपाल राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप कंडारी, धनपाल सिंह, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, गौरी देवी, कुलदीप रावत, प्रियंका देवी, राजेस्वरी देवी, उत्तम चंद, प्यार सिंह श्रीकोटी, गोपाल राणा, भागवत कंसवाल, सातवान सिंह, मिनी समिति सचिव राकेश बिष्ट, विजय राणा, चतर सिंह राणा, महेंद्र सिंह, बच्चन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Share:

Next Post

बदल जायगा झारखंड का प्रतीक चिन्ह, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दिया अनावरण का न्योता

Thu Aug 13 , 2020
रांची | 14 अगस्त से झारखंड का प्रतीक चिन्ह बदल जाएगा । कल बाजाब्ता नये प्रतीक चिन्ह का अनावरण होना है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच कर राज्य सरकार के नए प्रतीक चिन्ह के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को […]