मध्‍यप्रदेश राजनीति

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आज भी नहीं

  • सीएम शिवराज और सिंधिया के बीच बंटवारे पर नहीं बनी सहमति
  • सिंधिया अपने समर्थकों को बड़े विभागों पर अड़े
  • आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक भी टली

भोपाल। मध्यप्रदेश में नए मंत्रियों को विभागों को बंटवारे को लेकर अब भी आम सहमति नहीं बन पा रही है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम सहमति नहीं बन पाने के कारण शिवराज मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को अब आज भी विभागों का बंटवारा संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में अपने 22 समर्थकों के साथ आए कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मंत्रियों को विभाग को लेकर अभी एक राय नहीं हो पाई है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों के लिए बड़े मलाईदार विभाग देने पर अड़ गए हैं। बताया जाता है कि सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों को राजस्व आबकारी और परिवहन जैसे बड़े विभागों की मांग पर कायम है। जिससे संभवत शिवराज सिंह चौहान अभी भी सहमत नहीं बताए जा रहे हैं। सनद रहे कल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि वर्कआउट के बाद आज दोपहर तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा, लेकिन अब आज ऐसा संभव को पाना मुमकिन नजर आ रहा है । इतना ही नहीं आज शाम 5 बजे शिवराज कैबिनेट की होने वाली बैठक को भी शायद इसी कारण से अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। गौरतलब है कि शिवराज कैबिनेट की बैठक में साहूकार अधिनियम, आदिवासियों को कर्ज मुक्ति तथा पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के तीन अहम फैसले को पलटने सहित कुल 8 प्रस्तावों पर चर्चा होनी थी। शिवराज के मंत्रियों को विभागों के बंटवारा 7 दिन बाद भी नहीं हो पाने पर मुख्य विपक्षी दल को सरकार को घेरने के लिए एक और मुद्दा हाथों हाथ मिल गया है ।

Share:

Next Post

सिंधिया को उनके घर में घेरेगी कांग्रेस

Thu Jul 9 , 2020
16 सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने बनाया प्लान भोपाल। मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सियासी दलों का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटों पर है। प्रदेश की 16 विधानसभा सीटें भाजपा और कांग्रेस के भविष्य को तय करेंगी। यही कारण है कि दोनों ही सियासी […]