बड़ी खबर

हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी तबाही, कुल्लू में बादल फटा, 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिससे भारी जन-धन की हानि हुई है। कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों को बाढ़ की वजह से अपने घर को छोड़ना पड़ा है। कई घर बाढ़ में बह गए हैं और कई बिल्डिंग जमीदोंज हो चुकी हैं। हिमाचल को इस आपदा की वजह से काफी नुकसान हुआ है। खबर ये भी है कि कुल्लू में बादल फट गया है, जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं। कई पर्यटक अभी भी हिमाचल में फंसे हुए हैं।

शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कारण काफी नुकसान हुआ है। कल तक 4 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। इंडस्ट्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। बड़े स्केल पर तबाही हुई है, हम इसे रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं।’


मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में 18 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और पहाड़ी क्षेत्रों में बिना काम के जाने से बचें।

मनाली में शनिवार को भी भारी बारिश हुई है। रविवार को भी यहां भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार का कहना है कि भारी बारिश और जलभराव की वजह से करीब 800 सड़कें बंद हैं और अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राज्य में राहत और बताव के काम लगातार जारी हैं।

Share:

Next Post

बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे हैं दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य

Sat Jul 15 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi), हरियाणा(Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सहित कई राज्य (Many States including) बाढ़ और भूस्खलन (Floods and Landslides) से जूझ रहे हैं (Are Battling) । भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के पहले दो सप्‍ताह में देश के 36 सब डिविजन में से सात में […]