जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

धारः कुत्तों के झुंड ने तीन साल बच्ची को नोंचा, अस्पताल पहुंचते ही मौत

धार। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पाडलिया (Nearby Village Padalia) में गुरुवार शाम को अपने भाई-बहन के साथ खेल रही तीन साल की मासूम बच्ची (three year old baby girl) पर कुत्तों के झुंड (attacked by a herd of dogs) ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्चों की चीख सुनकर उनकी मां ने कुत्तों को भगाया और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पाडल्या निवासी राजेंद्र अपने परिवार के साथ खेत पर बने घर पर ही रहता है। गुरुवार शाम को उसकी तीन साल की बच्ची नंदनी अपने बड़े भाई समीर उम्र 7 साल और समीका उम्र ढाई साल के साथ खेत के समीप बने कच्चे रोड पर खेल रही थी। कुछ देर बाद कुत्तों का एक झुंड आया और बच्ची नंदिनी पर हमला कर दिया। उस वक्त पास ही खेत में पानी दे रही उसकी मां काली बाई और मजदूर विनोद भाभर ने बच्ची की चीख सुनी और तुरंत उसे बचाने दौड़े। उन्होंने कुत्तों को भगाकर अपनी मासूम बच्ची को बच्चीं को खून में लथपथ देखकर गोदी में उठाया और दौड़ते हुए घर पहुंची, जहां से बाइक के माध्यम से वे बच्ची को लेकर सात किलोमटर दूर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बच्ची को बचाने की कोशिश की, परन्तु उसकी जान नहीं बच सकी। चिकित्सकों ने कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर मौजूद विनोद ने बताया कि बच्ची की रोने की आवाज सुनकर खेत में से देखा तो 4 कुत्ते बच्चीं पर हमला कर रहे थे। बच्ची को बचाने के लिए तेजी से मौक पर पहुंचा। इसी बीच बच्ची की मां आ गई और बाइक से बच्ची को घायल अवस्था में धार लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः तेजाजी नगर में निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरी, 10 घायल

Fri Jan 21 , 2022
इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरीखेड़ा गांव में गुरुवार देर शाम एक निर्माणाधीन स्कूल की छत (Under construction school roof collapsed) भरभराकर गिर गई। इस हादसे में मौके पर काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छत […]