इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 दिन के अनलॉक में धर्म स्थल नहीं खुलेंगे, रविवार को राखी बंट सकेगी


इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह आज अधिकृत रूप से शहर को 5 दिन के लिए अनलॉक करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कल रात हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में यह सुझाव आया था कि ईद और राखी को देखते हुए बाजारों को लेफ्ट राइट की बजाय पूरा खोलने की अनुमति दी जाए। इस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान धर्मस्थल बंद रहेंगे और वहां किसी प्रकार की धार्मिक गतिविधि नहीं हो सकेगी। 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गऔर 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं बाहर नहीं निकल सकेंगे। इसके साथ ही गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक शहर का झोन 1 पूरी तरह से खुला रहेगा, लेकिन 2 अगस्त रविवार को राज्य शासन के आदेश के अनुसार शहर पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा। इसमें केवल अत्यावश्यक सेवाओं के साथ-साथ इस बार राखी की डिलीवरी करने वाले पोस्टमैन और कोरियर बॉय को छूट रहेगी। इन्हें अपना परिचय पत्र साथ में रखना होगा। कलेक्टर ने सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्व की तरह शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा।

56 दुकान पर 5 दिन टेक अवे, फिर होम डिलीवरी
56 दुकान को लेकर भी कलेक्टर ने आदेश दिया है कि इन 5 दिनों में दुकान से टेकअवे के माध्यम से सामग्री खरीदी जा सकेगी। वहीं 5 अगस्त से केवल होम डिलीवरी ही की जा सकेगी। इस दौरान कोई भी ग्राहक वहीं खड़े रहकर खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं कर सकेगा।

Share:

Next Post

पॉच दिन की ''सुपारी '' ले रहा कोरोना वायरस

Wed Jul 29 , 2020
उज्जैन। कोरोना वायरस का उज्जैन जिले और खासकर उज्जैन शहर में जो ट्रेंड आ रहा है, उसे यहां के चिकित्सकों ने पकड़ लिया है। चिकित्सकों के अनुसार यह वायरस किसी भी व्यक्ति को संक्रमित करने में पांच दिन की ”सुपारी (टोकन पीरियड) ले रहा है। याने पांच दिन के भीतर जो व्यक्ति एंटीबॉडी है, स्वस्थ […]