देश राजनीति

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

सूरत (soorat)। मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने बयानों को लेकर आए दिन मीडिया सुर्खियों में हैं। बागेश्वर बाबा ने अब ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) भी टेंशन में आ जाएंगे। दरअरसल गुजरात के सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बना देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं। इसमें पहला शहर सूरत है, जहां दरबार का 27 मई को दूसरा और आखिरी दिन है। 26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर बड़ा बयान दिया।



श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कही ये बात
बागेश्वर बाबा ने ये भी कहा कि अब समय भागने का नहीं है, अब तो सनातन-हिंदुत्व के लिए और भगवान कृष्ण के लिए जागने का समय है। बागेश्वर बाबा ने इस दौरान सनातनियों से एक हो जाने का आग्रह भी किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अरे तुम सनातनी तो हो ही हो, अगर कोई नाम के आगे अगर पूछे तो अब जात-पात का नाता तोड़ो, हम सब हिंदू एक हैं, ऐसा मुख से बोलो।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन गुजरात में…भारत में हिंदू माथे पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (PoK) को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है। पाकिस्‍तान से पीओके संभल नहीं रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को ‘Y’ कैटेगरी सिक्योरिटी दिए जाने पर भी बात रखी। बागेश्वर धाम को केंद्र सरकार की ओर से सिक्योरिटी दी गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में जंगलों में कथा कर रहा हूं, इसलिए साजिशें हो रही हैं। सिक्योरिटी इसलिए दी जा रही है, क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं।

26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्‍त्री ने ये भी कहा कि ‘मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं, वह पार्टी है बजरंग बली की। गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, ‘गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है> मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं। यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है। आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है।’ धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम हैं। सूरत के बाद वो अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे। अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा। 1 और 2 जून को राजकोट में तो 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे।

Share:

Next Post

रुपावास के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, वैन घुसी खड़ी ट्राली में 3 की मोके पर मौत 4 ग़म्भीर

Sat May 27 , 2023
(नीमच) मनासा। शनिवार को अल सुबह 6:00 बजे करीब मनासा मंदसौर रोड पर एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें मंदसौर की तरफ से आ रही एक मारुती वैन रुपावास के समीप रोड के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी घटना में देवरी ख़वासा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगो की मोके […]