देश

समय से पहले करना पड़ा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का समापन, जानिए वजह

नौबतपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमंत कथा (Hanumant Katha) का आज दूसरा दिन था। पटना के नौबतपुर (Naubatpur of Patna) स्थित तरेत पाली मठ (Teret Pali Monastery) में धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा वाचन से पहले पूरा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गया। बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा बनारस, लखनऊ, मथुरा, वृंदावन, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, नेपाल समेत कई दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे। इधर, गांधी मैदान स्थित होटल से निकलकर बाबा सीधे नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचे।

यहां उन्होंने राघवेंद्र सरकार मठ स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महंत सुदर्शनाचार्य से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा हनुमंत कथा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे। बाबा के पहुंचते ही करीब 10 मिनट तक महिलाओं और पुरुषों ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। बाबा ने दोनों हाथ को जोड़कर समर्थकों को प्रणाम किया। उन्होंने हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन किया। भीषण गर्मी के बीच असंख्य भीड़ के कारण पंडाल में सांस लेना मुश्किल हो गया और नौबत यह आ गई कि कार्यक्रम का समापन समय से पहले करना पड़ा।


तरेत गांव बागेश्वर धाम वाले बाबा की भक्ति के सैलाब में पूरी तरह डूब चुका है। भव्य दरबार के दूसरे दिन बाबा के सभा स्थल पर सुबह से ही दूरदराज और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से पूरा गांव पट गया है। बागेश्वर धाम वाले बाबा के लोगों के आस्था और श्रद्धा का ऐसा सैलाब की कथा स्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर तक पैर रखने की जगह भी नहीं। लोगों के लिए अंजाना यह गांव आज सभी के जुबान पर नौबतपुर का तरेत गांव बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के रूप में जाना जा रहा है।

अब लोगों दिव्य दरबार का इंतजार कर रहे हैं। यह दिव्य दरबार सोमवार दोपहर लगेगा। इसमें बाबा पर्ची निकालेंगे। हजारों लोग दिव्य दरबार में निकलने वाले पर्ची के इंतजार में हैं। उनका मानना है कि बाबा की पर्ची उनकी सारी समस्याओं का समाधान कर देती है। कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आयोजकों के अनुसार बिहार के राज्यपाल को भी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई निवासी शिवा पांडे बताती हैं कि वे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को राम भक्त हनुमान का रूप मानते हैं। शिवा पांडे ने बताया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के बाद वे धन्य हो गई। वह लखनऊ के रामनगर से चलकर पटना के नौबतपुर गांव पहुंची हैं। तमन्ना थी कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दर्शन करें, उनका प्रवचन सुने। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा गया।

Share:

Next Post

MP: वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार को भी चलाने की मांग

Sun May 14 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को शनिवार को भी चलाने की मांग उठ रही है। इस पर रेलवे बोर्ड (railway board) विचार कर रहा है। हालांकि दूसरा […]