देश

इटावा : बदमाशों ने डिप्टी जेलर के सरकारी आवास को बनाया निशाना, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

इटावा । यूपी पुलिस (UP Police) अपराधियों में खौफ के दावे करती है लेकिन बदमाशों (gangsters) के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों में पुलिस को लेकर खौफ कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेल के अंदर भी बदमाश जेल अधिकारियों (Jail officers) को निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे. यूपी के इटावा में शनिवार की अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से जेल परिसर गूंज उठा.


जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर सैयद एसएच जाफरी जेल परिसर में ही बने आवास में रहते हैं. जाफरी के आवास पर सुबह-सुबह बदमाशों ने हमला बोल दिया और फायर झोंक दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से जेल परिसर गूंज उठा. ये घटना सुबह-सुबह करीब 3 बजे की है. डिप्टी जेलर जान बचाने के लिए अपने घर के अंदर घुस गए और अंदर जाकर छिप गए.

घर के दरवाजे पर भी हैं गोलियों के निशान
डिप्टी जेलर के आवास पर हुई फायरिंग के निशान घर की दीवार, दरवाजे पर भी हैं. दीवारों और दरवाजों पर गोलियों के निशान हैं. घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाने की पुलिसस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ ने इस संबंध में बताया कि डिप्टी जेलर सैयद एसएच जाफरी जेल परिसर में बने आवास में रहते हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
क्षेत्राधिकारी के मुताबिक जाफरी के घर सुबह तीन बजे के करीब बदमाशों ने हमला कर दिया. दरवाजे पर तीन गोलियों के निशान हैं. ताबड़तोड़ फायरिंग से आसपास के आवास में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दो साल पहले 2019 में भी डिप्टी जेलर जाफरी पर हमला हुआ था.

Share:

Next Post

दिल्ली में 1961 के बाद पहली बार अगस्त में हुई रिकार्ड बारिश

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे की बरसात ने मॉनसून के इस सीजन की बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यानी शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह अगस्त महीने में दिल्ली में […]