नई दिल्ली. महंगाई से जूझ रही जनता को आज सरकारी तेल कंपनियों से थोड़ी राहत मिली है. आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पहले के तरह ही हैं. इससे पहले, कल ही डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
पेट्रोल और डीजल की नई दरें –
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 81.18 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.33, 79.40 और 78.22 रुपये है. (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved