व्‍यापार

नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कीमत

नई दिल्ली. महंगाई से जूझ रही जनता को आज सरकारी तेल कंपनियों से थोड़ी राहत मिली है. आज देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पहले के तरह ही हैं. इससे पहले, कल ही डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

पेट्रोल और डीजल की नई दरें –

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 81.18 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 76.33, 79.40 और 78.22 रुपये है. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 164 अंक उछला

Thu Jul 16 , 2020
नई दिल्‍ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंजे (बीएसई) का सेंसेक्‍स 163.81 अंक और 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 36,215.62 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.00 अंक और 0.83 फीसदी बढ़त के साथ 10,706.20 के स्‍तर […]