मनोरंजन

क्‍या ‘चीटिंग’ करके मिस वर्ल्ड बनी थी प्रियंका चोपड़ा? मिस बार्बाडोस ने लगाए गंभीर आरोप !

नई दिल्ली। मिस USA पेन्जेंट (Miss USA pageant) में मिस टेक्सस R’Bonney Gabriel की जीत के बाद अचानक प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को लेकर Leilani McConney ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। तत्कालीन मिस बार्बाडोस और वर्तमान में एक यूट्यूबर बन चुकीं लीलानी ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘उस वक्त के मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में धांधली हुई थी और हर कोई जानता था कि प्रियंका चोपड़ा ही जीतने वाली है।’

भारतीय चैनल के पास थी स्पॉन्सरशिप
किस तरह मिस टेक्सस को भेदभाव करके जिता दिया गया इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए लीनाली मैकॉने (linali maconne) ने कहा, ‘मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में मैंने भी ठीक यही चीज फेस की थी।’ उस वक्त की तस्वीरें और न्यूज कटिंग शेयर करते हुए लीनानी ने बताया, ‘मैं मिस बार्बाडोस थी और मिस वर्ल्ड में गई थी, और जिस साल मैं गई थी उस साल मिस इंडिया ये कॉम्पटीशन जीती थी। उस साल एक भारतीय केवल स्टेशन के पास सारी स्पॉन्सरशिप थी।’


सब जानते थे कि प्रियंका चोपड़ा जीतेगी
लीनाली ने कहा, ‘उन्होंने पूरे मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन (Miss World Competition) को स्पॉन्सर किया था। मैं आज उस वक्त प्रियंका चोपड़ा को लेकर उनके फेवरेटिज्म को याद करती हूं जब उसने एक ड्रेस पहनकर स्विमसूट राउंड पास कर लिया था। सिर्फ उसे ही एक स्किन टोन क्रीन इस्तेमाल करने की इजाजत थी, ताकि वह अपनी स्किन टोन एक समान दिखा सके। मैं यह नहीं कह रही कि यह कोई ब्लीज क्रीम थी, यह एक स्किन टोन क्रीम थी।’

सिर्फ प्रियंका को थी क्रीम लगाने की इजाजत
लीनाली ने बताया, ‘यह क्रीम उस पर काम नहीं की, तो अब वो अपनी ड्रेस नहीं उतारना चाहती थी। यही वजह थी कि जब फैसला आया तब भी वह ड्रेस पहने हुए थी। उसे कोई पसंद नहीं करता था और वह किसी से भी ठीक से बर्ताव नहीं कर रही थी।’ उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा का फोटोशूट उसके जीतने से पहले ही एक बीच पर किया गया था जबकि बाकी सभी का ग्रुप फोटोशूट एक रेतीले गड्ढे में किया गया।

बाकी कंटेस्टेंट्स ने किया था इसका विरोध
मैकॉनी ने बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा जीती थीं तब कॉम्पटिशन में अनफेयरनेस की वजह से सभी कंटेस्टेंट स्टेज से वॉक आउट कर गई थीं। उन्होंने बताया- मिस वर्ल्ड में हर कोई जानता था कि प्रियंका चोपड़ा जीतेगी और धांधली हुई थी। हैरत की बात यह है कि उस वक्त ब्यूटी पेन्जेंट का हिस्सा रहीं कई कंटेस्टेंट्स ने इस वीडियो को सपोर्ट भी किया है।

Share:

Next Post

भगदड़ में अपनी जान बचाने का ये है सबसे कारगर तरीका, विशेषज्ञों ने दी अपनी राय

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्‍ली । बीते दिनों साउथ कोरिया के सियोल (Seoul, South Korea) में भगदड़ (Seoul stampede) के खबर ने सभी लोगों को चौंका दिया. हैलोवीन (halloween) के मौके पर उमड़ी हजारों की भीड़ में जब भगदड़ मची तो लोग अपनी जान बचाते नजर आए. एक रिपोर्ट के अनुसार सियोल की भगदड़ में 154 लोगों के […]