व्‍यापार

डीजल 35 पैसे और पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil in international market) में लगातार तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (Public Sector Oil Marketing Companies) ने सातवें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम (Diesel and petrol prices) में क्रमश: 35 पैसे प्रति लीटर और 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल भी उछलकर 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।


हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 110.38 रुपये, 101.76 रुपये और 105.05 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 101.00 रुपये, 97.56 रुपये और 96.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि इस महीने चार अक्टूबर को छोड़कर हर रोज दोनों ईंधनों के दाम में इजाफा हुआ है। इस तरह पिछले 10 दिन में पेट्रोल 2.80 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल भी 3.30 रुपये तक महंगा हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में इन दिनों जबरदस्त तेजी है। इसकी वजह कच्चे तेल की मांग और आपूर्ति का सही सामंजस्य का नहीं होना है। कोरोबारी सप्ताह के पहले दिन सिंगापुर के बाजार में सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.52 डॉलर चढ़कर 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.67 डॉलर बढ़कर 80.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

शनि की सीधी चाल शुरू, इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

Mon Oct 11 , 2021
इस बात से सब वाकिफ होंगे ग्रहों की चाल से ही इंसान का अच्‍छा या बुरा होता है, क्‍योंकि न्याय के देवता शनि देव (Lord of Justice Shani Dev) आज यानि 11 अक्‍टूबर से 29 अप्रैल 2022 तक मकर राशि में ही मार्गी होंगे याने की उल्‍टी चाल छोड़कर अब सीधी चाल से चलेंगे। शनि […]