भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शराब को लेकर साध्वियों में मतभेद

  • अब 14 फरवरी से शराबबंदी कराने उतरेंगी उमा भारती

भोपाल। शराब को लेकर दो साध्वियों में के बीच भी मतभेद सामने आए हैं। उमा भारती और प्रज्ञा सिंह ठाकुर दोनों साध्वी हैं। खास बात यह है कि दोनों भाजपा से हैं। लेकिन शराब को लेकर दोनों की राय अलग हैं। मप्र सरकार शराब की नीति पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि सीमित मात्रा में शराब औषधि का काम करती हैं। वहीं उमा भारती का मानना है कि शराब व्यक्ति का नाश करती है।



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर मप्र में शराबबंदी के लिए आंदोलन की तारीख का ऐलान किया है। वे अब 14 फरवरी से शराबबंदी कराने के लिए सड़क पर उतरेंगी। हालांकि इससे पहले 15 जनवरी से शराबबंदी के लिए उतरने वाली थी। उमा की शराबबंदी की मांग के बीच मप्र सरकार ने नईशराब नीति लाकर प्रदेश में शराब सस्ती करने का फैसला किया है। अब देखना यह है कि उमा भारती मप्र में शराबबंदी करा पाती हैं या नहीं। हालांकि उमा भारती ने हाल ही में कहा कि वे शराबबंदी को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। वे इसको लेकर जल्द ही आंदोलन शुरू करेंगी। अब उमा ने इसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

Share:

Next Post

बूथ विस्तारक योजना का उददेश्य सक्षम बूथ बनाना है

Sun Jan 23 , 2022
विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मंत्री, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी ने लिया पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प भोपाल। भाजपा द्वारा स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए शुरू की बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश शासन के मंत्री, […]