इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिटी बसों में डिजीटल कैशलेस सेवा की शुरुआत


पहले दौर में पांच सिटी बसों (city ​​buses) में सुविधा, डिजीटल ट्रांजेक्शन में 20 प्रतिशत छूट की घोषणा भी महापौर ने की
इंदौर। सिटी बसों (city ​​buses) में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं और कल से डिजीटल कैशलेस सेवा (digital cashless service) की सुविधा महापौर की मौजूदगी में शुरू की गई। रेत मंडी से चलने वाली सिटी बसों (city ​​buses) में यह सुविधा रहेगी और इसे आने वाले समय में अन्य सिटी बसों (city ​​buses)में भी शुरू किया जाएगा। डिजीटल कैशलेस (digital cashless ) सुविधा में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।


कल विभिन्न मार्गों पर चलने वाली पांच सिटी बसों में यह सुविधा शुरू की गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस नई सुविधा की शुरुआत की और देश की पहली सुविधा है, जिसमें डिजीटल ट्रांजेक्शन हो सकेगा। शुरुआती दौर में इसे कुछ चुनिंदा बसों में ही यह सुविधा रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में कुछ अन्य बसों में भी इसे शुरू किया जाना है। कल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन में मेयर श्री भार्गव एवं निगम अधिकारियों के साथ मुन्ना अंसारी एवं अन्य कई लोगों की मौजूदगी में यह सुविधाा शुरू की गई, इससे पूर्व झंडावंदन और अन्य कार्यक्रम हुए।

Share:

Next Post

MP के तीन दर्जन जिलों में जोरदार बारिश, ठंड ने भी पकड़ी रफ्तार

Fri Jan 27 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों करीब तीन दर्जन जिलों में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में शाम को हुई तेज बारिश (heavy rain) शहर तरबतर हो गया जो देर रात जारी रही। इससे पहले बुधवार को भी भोपाल रातभर भर जोरदार पानी बरसा। यहां लगातार दूसरे दिन […]