मनोरंजन

Instagram लाइव के दौरान Diljit Dosanjh और Tunisha Sharma की हुई थी बातचीत, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके को एक्टर और बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. तुनिषा की मौत के बाद से इस मामले की हर ओर चर्चा है. अब तुनिषा का मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो सामने आया है.

तुनिषा शर्मा और दिलजीत दोसांझ का जो वीडियो सामने आया है उसे दिलजीत दोसांझ फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. वीडियो इंस्ट्राम लाइव के दौरान का है. वीडियो में तुनिषा दिलजीत को बताती नज़र आ रही हैं कि वो पंजाब की हैं और मुंबई में रहती हैं. वो ये भी बताती हैं कि वो एक्टर हैं और 12 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं. उनकी इन बातों से दिलजीत काफी इंप्रेस होते दिख रहे हैं.

दिलजीत ने की थी तुनिषा की तारीफ
वीडियो में तुनिषा शर्मा दिलजीत से कहती हैं को वो हमेशा उनके गाने सुनती रहती हैं. तुनिषा हुडी पहने नज़र आ रही हैं इस पर दिलजीत उनसे कहते हैं कि मुंबई में ठंड है क्या तो वो कहती हैं नहीं, मुझे ऐसे ही रहना पसंद है. वो ये भी बताती हैं कि उनकी पहली फिल्म फितूर थी. वीडियो में दिलजीत कहते हैं कि सारा पंजाब आपको सपोर्ट करता है. वो कहते हैं कि सभी इन्हें सपोर्ट कीजिए.


तुनिषा की मौत मामले में शीजान गिरफ्तार
तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. शीजान के परिवार का कहना है कि उनका बेटा बेगुनाह है, जबकि तुनिषा की मां का आरोप है कि शीजान की वजह से ही उनकी बेटी की मौत हुई है. आरोप है कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया, जिसके बाद तुनिषा ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. हालांकि तुनिषा के परिवार के सभी आरोपों को शीजान के वकील और उनके परिवार ने खारिज कर दिया है. कल शीजान की जमानत पर सुनवाई होनी है.

Share:

Next Post

सात नए मंत्रियों ने शपथ ली हिमाचल में पहले कैबिनेट विस्तार में

Sun Jan 8 , 2023
शिमला । सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली (Led by Sukhwinder Singh Sukhu) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के पहले कैबिनेट विस्तार में (In First Cabinet Expansion) रविवार को सात नए मंत्रियों (Seven New Ministers) ने शपथ ली (Took Oath) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने यहां कैबिनेट स्तर […]