ख्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूं
काश तुझ को भी इक झलक देखूं।
आखिरकार भोपाल के दीपेश जैन का कौन बनेगा करोड़पति में जाने का ख्वाब पूरा हुआ। दीपेश ने करीब आधा घंटा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बिताया। ये उस अद्भुत खेल से साढ़े बारह लाख की रक़म जीत कर लौटे हैं। इनके मुताबिक केबीसी की हॉट सीट पे कोई सहाफी (पत्रकार) गया हो ये तो नहीं मालूम लेकिन मैं पहला न्यूज़ एंकर हूं जो वहां तक पहुंचा है। मालूम हो कि दीपेश एक रीजनल न्यूज़ चेनल डीएनए के न्यूज़ एंकर हैं। और भोपाल दूरदर्शन के कृषि दर्शन को होस्ट भी करते हैं। 37 बरस के इस बंदे का ख्वाब था कि ये भी कभी इस खेल का हिस्सा बने। पहले ये अपने बड़े भाई अखिलेश के लिए केबीसी के लिए कोशिश करते थे। उनकी सरकारी नोकरी लगने के बाद इन्होंने खुद के लिए वहां जाने की कोशिशें करनी शुरु करी। दीपेश बताते हैं कि पिछले महीने मैं न्यूज़ बुलेटिन पढऩे के लिए स्टुडियो में जाने ही वाला था कि मेरे फोन पे केबीसी की घंटी बजी। फोन रिसीव करना भी ज़रूरी था। लिहाज़ा डीएनए न्यूज़ के प्रोडक्शन ने फौरन स्टैंडबाय एंकर को काम पे लगाया और इन्हें फोन पे केबीसी के लिए चुने जाने की खुशखबरी मिली।
दरअसल केबीसी की टीम कॉल अराउंड में भी आपसे सवाल पूछती है। इस हर्डल को पार करने के बाद भोपाल में ग्राउंड ऑडिशन होता है। इन दोनों बाधाओं को दीपेश ने पार किया और किस्मत से फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट में भी ये निकल गए। दीपेश केते हैं के अमित सर की शख्सियत इत्ती मकऩातीसी (चुम्बकीय) के है हॉट सीट पे मेरी घिघ्घी बंधी रही। अमिताभ के आभामंडल से बाहर निकलना मुश्किल होता है। दीपेश ने 12 सवालों के सही जवाब दिए लेकिन 13 वें सवाल पे ये अटक गए। लिहाज़ा इन्होंने खेल से क्विट करना बेहतर समझा। दीपेश इस रक़म को सही जगह इन्वेस्ट करेंगे ताकि कम वखत में पैसा दुगना हो जाये। इनके संग इनकीं शरीके हयात रूबी वहां गई थीं। भाई केते हैं के पैसा उत्ता अहम नी हेगा जित्ता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पे बैठना। तो…खां भोत भोत मुबारक हो आपको।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved