खेल

डीआईआरसीओ ने जताई उम्मीद, तय कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा भारत का दक्षिण अफ्रीकी दौरा

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग (डीआईआरसीओ) ने उम्मीद जताई है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला दिसंबर-जनवरी में अपनी योजना के अनुसार ही आगे बढ़ेगा।

डीआईआरसीओ का यह बयान तब आया है, जब यह कयास लगाया जा रहा है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के कारण दौरे को स्थगित किया जा सकता है।

भारत का दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम है। जहां भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

डीआईआरसीओ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीमों को स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतेगा। दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय वरिष्ठ टीम के साथ ‘ए’ टीमों के लिए भी पूर्ण जैव-सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जाएगा।”

बयान में कहा गया, “भारतीय ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखने का फैसला साहसिक और कई देशों के विपरीत है, जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और ‘ओमीक्रोन’ के कारण दक्षिण अफ्रीका से यात्रा को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।”

बयान में आगे कहा गया, “दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने दौरे को जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर यात्रा प्रतिबंधों को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं करने देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना की है।”

भारत ए वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तीन 4 दिवसीय मैच खेल रही है।

बयान में कहा गया, “दक्षिण अफ्रीकी सरकार भारतीय ‘ए’ क्रिकेट टीम का स्वागत करती है, जो दक्षिण अफ्रीका की ‘ए’ टीम के खिलाफ तीन अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका में है।”

बता दें कि ओमीक्रोन संस्करण (बी.1.1.529), कोरोनावायरस का एक नया संस्करण है व पहली बार बोत्सवाना में 11 नवंबर, 2021 को रिपोर्ट किया गया था, और 14 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में दिखाई दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चेन्नई ने जडेजा, मोईन अली व केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रखा बरकरार

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के लिए रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders (KKR)) ने सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर को […]