इंदौर न्यूज़ (Indore News)

22 जनवरी को इंदौर से शुरू हो सकती है अयोध्या के लिए सीधी बस

इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है। हर कोई इस आयोजन में शामिल होना चाहता है। ऐसे लोगों की सुविधा और श्रद्धा को देखते हुए इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का प्रयास एआईसीटीएसएल कर रहा है। प्रबंधन ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे अयोध्या, मथुरा, बनारस, खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष व महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि टेंडर ऑनलाइन जारी हो चुके हैं। हमारा प्रयास है कि 22 जनवरी तक इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाए। इसके लिए हम ऑपरेटर्स से भी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष बस चलाना तो बहुत आसान है, लेकिन हम चाहते हैं कि प्रबंधन यात्रियों के लिए स्थाई बस सेवा शुरू करे, जिसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है।

Share:

Next Post

दो हजार करोड़ के घाटे में इंदौर सहित तीनों कम्पनियां, 4 फीसदी तक महंगी होगी बिजली

Sat Dec 30 , 2023
नियामक आयोग के समक्ष दायर की याचिका मंजूर, 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां बुलवाई, 770 करोड़ की जरूरत इंदौर की पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताई इंदौर। हर साल प्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियां घाटे का हवाला देकर नियामक आयोग में याचिका दायर करती है और फिर दावे-आपत्तियों की सुनवाई की नौटंकी करने के बाद […]