आचंलिक

आफत की बारिश: झोपड़ी गिरने से मजदूर की मौत, भर्रोली में घरों में भरा पानी

अशोकनगर। जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बुधवार की रात में पिपरई थाना क्षेत्र के ग्राम भटोली में झोपड़ी गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं ईसागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रोली में तालाब ओवरफ्लो होने के कारण निचली बस्ती में पानी भर गया। लोगों ने जैसे-तैसे रात काटी और सुबह ईसागढ़ में धरना प्रदर्शन किया।
मृतक मेहरबान आदिवासी मूलत: बर्रा गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने के लिए करीब दो साल से भटोली गांव के बाहर झोंपड़ी डालकर अपने आठ साल के बेटे के साथ रह रहा था। रात मेें हुई तेज बारिश के कारण उसकी झोपड़ी गिर गई। जिसकी लकड़ी उसके सिर पर लगी। इस चोट से मेहरबान की मौत हो गई जबकि उसका बेटा रात भर डरा सहमा झोपड़ी में बैठा रहा। घटना की जानकारी तब लगी जब मेहरबान काम पर नहीं पहुंचा तो जिस व्यक्ति के यहां मेहरबान काम करता था वह उसे बुलाने के लिए पहुंचा। जिला अस्पताल में मजदूर के शव का परीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया।


वहीं भर्रोली गांव में तालाब का पानी निचली बस्ती में घुस गया। घरों में पानी भरने से लोगों के खाने पीने सहित घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया। गांव में स्कूल, मंदिर, कंट्रोल दुकान पानी में डूब गए। लोगों ने तिरपाल के सहारे रात काटी व सुबह ईसागढ़ के सिंधिया चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि पिछले साल भी बारिश से बर्बादी हुई थी। इस बार भी काफी नुकसान हुआ है। कई लोगों के पास खाने के लिए अनाज तक नहीं है इसलिए तुरंत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। बाद में तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। एसडीआरएफ की टीम ने गांव पहुंचकर रेस्क्यू किया एवं लोगों और उनके सामान को निकलवाने में मदद की। ईसागढ़ में भी निचली बस्तियों में पानी भर गया। फर्म शंकरलाल प्रदीप कुमार राठौर के किराना गोदाम में पानी भर गया। वहीं तालाब के किनारे बसी बस्ती में भी पानी भरने के कारण परेशानी आई। रुसल्ला बुजुर्ग गांव में भी खेतों में पानी भरा होने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि ईसागढ़ क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात में काफी तेज बारिश हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पुल-पुलिया और रपटों पर पानी होने की स्थिति में उन्हें पार न करें।

Share:

Next Post

आभूषण चमकाने के नाम पर उड़ाए सोने चांदी के लाखों के जेवर

Fri Sep 16 , 2022
बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, ग्वालियर में भी बारदातों को अंजाम। गुना। बिहार के शातिर कुख्यात आरोपियों ने क्लीनिंग पाउडर कंपनी के सेल्समेन बन शहर में एक वृद्ध के बर्तन, जेवर चमकाते हुए, कर दिये थे लाखों के जेबर पार किए, बृद्ध के साथ धोखधडी करने वाले ठगों को गुना पुलिस ने महज 48 घंटों में किया […]