आचंलिक

आभूषण चमकाने के नाम पर उड़ाए सोने चांदी के लाखों के जेवर

  • बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, ग्वालियर में भी बारदातों को अंजाम।

गुना। बिहार के शातिर कुख्यात आरोपियों ने क्लीनिंग पाउडर कंपनी के सेल्समेन बन शहर में एक वृद्ध के बर्तन, जेवर चमकाते हुए, कर दिये थे लाखों के जेबर पार किए, बृद्ध के साथ धोखधडी करने वाले ठगों को गुना पुलिस ने महज 48 घंटों में किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रहीं हैं, इसी तहत गत् दिवस गुना कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे दो अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो भैय्या क्लीनिंग पाउडर कंपनी के सेल्समेन बनकर लोगों के घरों में घुसते और अपने पाउडर से उनके बर्तन, जेबर चमकाने का डेमो देते और उनके जेबरों पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाते थे । खैर गुना पुलिस के आगे इन ठगों की विद्या ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और जिले में पहली ही वारदात करने के 48 घंटों के भीतर ही गुना पुलिस द्वारा उन्हें दबोच लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 सितंबर 2022 को फरियादी ऊधम सिंह रघुवंशी उम्र 75 साल निवासी जगदीश कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया था कि आज सुबह की बात है वह अपने घर में बैठे थे, कि तभी किसी क्लीनिंग पाउडर कंपनी के सेल्समेन बनकर दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आये और अपने पाउडर को विज्ञापन स्वरूप बेचने का बोलकर डेमो के लिये उन्होंने पहले बर्तन (जग) को चमका दिया फिर बोले कि वह सोने चांदी के जेबर भी चमका देते हैं, इसके बाद उसने अपनी 5 तौला सोने की एक चैन एवं आधा तोले की एक अंगूठी चमकाने के लिये उन्हें दे दी, फिर उन लोगों द्वारा उसकी चैन व अंगूठी को पाउडर की एक थैली में डाल लिया और कुछ देर रगडने के बाद वह थैली उसे देकर बोले कि कुछ और देर बाद थैली से अपने जेबर निकालकर देखना एकदम चमकते हुये दिखेंगे और फिर वह लोग वहां से चले गये, इसके कुछ देर बाद उसने उस थैली को खोलकर देखा तो उसमें केवल पावडर था, उसकी चैन व अंगूठी थैली से गायब थीं । इस प्रकार वह अज्ञात लोग उसके साथ धोखधडी कर उसकी 5 तोला सोने की चैन कीमती 2.80 लाख रूपये व आधा तोला सोने की अंगूठी कीमती 20 हजार रूपये कुल कीमती 03 लाख रूपये के जेबर चोरी कर ले गये हैं । जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 627/22 धारा 420, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार से एक बृद्ध को चूना लगाकर धोखाधड़ी पूर्वक उसके गहने चोरी कर ले जाने की घटना को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गंभीरता से लिया और जिले में इस प्रकार से ठगी करने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये ।


निर्देशानुसार सीएसपी गुना महेन्द्र गौतम के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ धोखाधडी की उक्त घटना करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश व पतारसी में सक्रियता से जुट गये । पुलिस द्वारा बदमाशों की शहर में सघन तलाश की गई और इसमें पुलिस के तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये शीघ्र ही बृद्ध के साथ ठगी करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई एवं ठगी करने वाले आरोपियों के आज दिनांक 15 सितंबर को पल्सर मोटर साइकिल से गुना से शिवपुरी तरफ भागने की सूचना मिलने पर उनके पीछे पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई टीम द्वारा तत्परता से उनका पीछा कर उन्हें झांसी रोड पर करई तिराहा के पास पल्सर मोटर सायकल क्रमांक क्चक्र,11, ्रहृ 9176 सहित दबोच लिया गया, यदि बदमाशों को गुना पुलिस द्वारा समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह ठगे गए गहनों को खुर्दवुर्द कर देते और फिर पुलिस को उन्हें पकड पाना भी मुश्किल हो जाता ।
पुलिस की पकड़ में आये दोंनो ठगों से पूछताछ पर अपने उन्होने अपने नाम 1-विक्की पुत्र विष्णुदेव शाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम विलौरी थाना रानी कतरा जिला पूर्णिया (बिहार) एवं 2-रोहित कुमार पुत्र अनिल शाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला, जिला कठियार (बिहार) के होना बताये, जिनसे पुलिस द्वारा गुना की जगदीश कॉलोनी में बृद्ध के साथ हुई ठगी के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त बारदात करना स्वीकार करने के साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा व रायगंज, बिहार के बारौनी, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व उन्नाव तथा ग्वालियर में भी इस प्रकार से ठगी की बारदातें करना बताया । ठगों द्वारा बताई गई अन्य घटनाओं के संबंध में गुना पुलिस द्वारा संबंधित जिलों को मैसेज कर जानकारी ली जा रही हैं । गुना पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से गुना कोतवाली के प्रकरण में ठगी गई सोने की चैन व अंगूठी कुल कीमती 03 लाख रूपये को बरामद करने के साथ ही एक पल्सर मोटर साइिकल, भैय्या क्लीनिंग पाउडर के पैकेट, ब्रश आदि जप्त किये गये है ।
कोतवाली़ थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, सउनि असलम खांन,आरक्षक धीरेंद्र गुर्जर,आरक्षक संजय जाट, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया, सीसीटीव्ही कंट्रोल से आरक्षक ओमशरण कुशवाह, आरक्षक राजू बघेल, महिला आरक्षक प्रिया टुण्डेले व महिला आरक्षक प्रवेश चौहान की शराहनीय भूमिका रही है ।

फोटो-1

Share:

Next Post

लोकायुक्त की टीम ने बीआरसी व बीएसी के घर में सुबह 5 बजे तक खंगाले दस्तावेज

Fri Sep 16 , 2022
सिरोंज। रिश्वतखोरी के मामले में फंसे शिक्षा विभाग के बीआरसी पर लोकायुक्त का शिकंजा कसता जा रहा है। लोकायुक्त के 6 सदस्यीय दल ने बीआरसी को 15 हजार रिश्वत लेते हुए शाम को 7:00 बजे रंगे हाथ गिरफ्तार किया और लगभग रात्रि 10:00 बजे तक बीआरसी कार्यालय में टीम ने जांच पड़ताल कर दस्तावेज खंगाले। […]