आचंलिक

भाजपा में भी कलह, बगावती दिखा रहे कड़े तेवर

  • मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक, पार्षद उम्मीदवार नदारद

गुना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 26 जून को दोपहर 3 बजे नगरपिलका गुना के 37 पार्षद प्रत्यासी के पक्ष में लक्ष्मीगंज गुना में आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम चौहान के गुना आगमन से पूर्व विशाल आमसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला बैठक स्थानीय निजी गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में पार्षद पद के उम्मीदवार ही गायब रहे कुछ उम्मीदवारों के पति बैठक में आए भाजपा में अंदरूनी कलह गुटबाजी खुलेआम देखने को मिल रही है पूर्व विधायक व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भी भाजपा की रीति नीति से नाराज हैं। पूर्व विधायक ने तो पार्टी की रीति नीति से नाराज होकर टिकट मिलने के बाद भी अपनी पत्नी का फार्म वापस खींच लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर फाड़ा शिकायत, चेतावनी
कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रहे वार्ड क्रमांक 18 के गजराज सिंह धाकड़ द्वारा अपने प्रचार प्रसार हेतु बड़ा बैनर लगवाया गया था जिसको विगत दिवस आधी रात्रि के बाद दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने फाड़ दिया बैनर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह का भी फोटो लगा हुआ था। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज की गई बैनर फोडऩे की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार युवक बैनर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय का कहना है कि अगर मामले में जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वह सत्याग्रह का सहारा लेंगे।


पूर्व विधायक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से नाराज
टिकट बंटवारे की कोर कमेटी में शामिल भाजपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक के द्वारा भी पार्टी के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है। पूर्व विधायक की पत्नी कुलजीत कौर सलूजा को पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन फार्म जमा करने के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया। सलूजा ने कहा कि टिकट बंटवारे में मूल भाजपा कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा गया भाजपा पार्टी ने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। पार्टी ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक की पत्नी को भी टिकट दिया था।

निर्दलीय बगावती बिगड़ेंगे भाजपा का समीकरण
भाजपा पार्टी में टिकट बंटवारे के समय से नेताओं कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान मनमुटाव बढ़ता जा रहा है गुना के 37 वार्डों में कुल 222 प्रत्याशी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं पार्टी के नेताओं की काफी जोर आजमाइश के बाद भी 116 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है जो कहीं ना कहीं भाजपा के वोट बैंक को बिगाड़ेंगे, भाजपा के बगावतीओं पर कांग्रेस पार्टी भी सतत नजर बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ शहर में जैन समाज का बहुत बड़ा वोट बैंक है लेकिन एक भी जैन समुदाय के प्रत्याशी को टिकट नहीं मिला यहां तक की भाजपा के मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली को भी टिकट के बजाय महज आश्वासन ही मिला।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियां, बैठक
बैठक में अतिथियों द्वारा मुखमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गुना आगमन के पूर्व तैयारियों को लेकर चर्चा कर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान राजगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे हेलीकाप्टर से गुना हवाई पट्टी पहुचेंगे उसके बाद केंट, हनुमान चौराहा, तेलघानी, जयस्तंभ चौराहा, गुरुद्वारा रोड होते हुए सभा स्थल लक्ष्मी गंज में भाजपा प्रत्यासियों को विजय दिलाने एक विशाल आमसभा को संबोधित कर 5 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान का हवाई पट्टी से लक्ष्मीगंज सभा स्थल के बीच रास्ते में भाजपा प्रत्यासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।

Share:

Next Post

Microsoft ने Windows 8.1 बंद करने का किया ऐलान, ये है यूज करने की आखिरी तारीख

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को बंद करने के लिए काम कर रही है, और यूजर्स को इसके लिए रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन को बंद कर देगी. अगले महीने तक, माइक्रोसॉफ्ट कटऑफ को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स […]