आचंलिक

154 ग्राम पंचायतों के 411 मतदान केन्द्रों में हो रही वोटिंग

  • वोटिंग की कतार में लगे मतदाताओ में देखा गया उत्साह, लोगों से की जा रही अपील , मतदान जरूर करें

सीहोर। करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सीहोर जनपद में पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। यहां की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों के लिए 411 मतदान दल बनाए गए है, जिसमें 2260 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीहोर जनपद में 118,713 पुरुष एवं 110,535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होते ही वोटरों की कतार लग गई है, मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। इस बार अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच पद के लिए सफेद रंग का बैलेट पेपर, सरपंच पद के लिए नीला रंग का बैलेट पेपर, जनपद पंचायत सदस्य पर के लिए पीला रंग का बैलेट पेपर तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान दलों को सुगमता से सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों को लाने ले-जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा।



अधिकारियों ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
निर्वाचन से संबंधित सभी चुनावी गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर तथा एसपी मयंक अवस्थी ने श्यामपुर की अनेक ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव स पन्न कराने के मतदान दलों को निर्देश दिए।

Share:

Next Post

भाजपा में भी कलह, बगावती दिखा रहे कड़े तेवर

Sat Jun 25 , 2022
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की बैठक, पार्षद उम्मीदवार नदारद गुना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 26 जून को दोपहर 3 बजे नगरपिलका गुना के 37 पार्षद प्रत्यासी के पक्ष में लक्ष्मीगंज गुना में आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम चौहान के गुना आगमन से पूर्व विशाल आमसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला बैठक […]