इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 5 और बड़े बाजारों को आज से डिस्पैच की छूट

•बर्तन व्यापारियों को भी मिली राहत, आर्डर का माल पहुंचा सकेंगे दूसरे शहरों में

इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) ने शहर के बड़े बाजारों (Major Markets) को राहत देते हुए आज से 5 और बाजारों को सुबह 9 बजे से 1 बजे के बीच माल डिस्पैच (Dispatch) करने की छूट प्रदान की है। इसके बाद इन बाजारों के व्यापारी आज सुबह ही अपनी दुकानों पर पहुंचे और साफ-सफाई शुरू की।
शहर में फिलहाल सराफा (Bullion) और कपड़ा मार्केट (Textile Market) को ही माल डिस्पैच करने की छूट है। होलसेल रेडीमेड वालों की छूट को आगे नहीं बढ़ाया गया है। वहीं कल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के निर्मल वर्मा के साथ कुछ और थोक बाजारों के व्यापारी एडीएम पवन जैन से मिलने पहुंचे थे। व्यापारियों का कहना था कि हमें भी माल डिस्पैच (Dispatch) करने की अनुमति दी जाए। इसके बाद जिला प्रशासन ने बर्तन बाजार, नलिया बाखल, एमटीएच, बैग एसोसिएशन, साइकिल एसोसिएशन को गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 9 से 1 बजे के बीच चार घंटे थोकबंद माल डिस्पैच की अनुमति दी है। आज सुबह व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे और साफ-सफाई शुरू की। इसमें सबसे बड़े बाजार के रूप में बर्तन बाजार और एमटीएच का इलेक्ट्रानिक्स मार्केट शामिल हैं। बर्तन बाजार खुलने से बड़े व्यापारियों ने राहत की सांस ली। चूंकि अभी शादी-ब्याह का सीजन है और इंदौर के बर्तन बाजार से बड़ी मात्रा में थोक व्यापार होता है, इसलिए कई आर्डर बाकी थे। उन्हें ट्रांसपोर्ट भेजा जा रहा है और जो माल ट्रांसपोर्ट पर अटका हुआ था, उसे मंगवाया जा रहा है। हालांकि एमटीएच की दुकानें सोमवार से खुल रही हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिकल और ऑटो पाट्र्स की दुकानों को अनुमति दी गई थी। इसी की आड़ में ये दुकानें भी खुल गईं। नलिया बाखल में साड़ी और कपड़े की दुकानें हैं, लेकिन उन्हें भी आधा शटर बंद रखकर केवल थोक आर्डर देने की ही अनुमति दी गई है। बैग एसोसिएशन वाले भी पिछले कई दिनों से थोक डिस्पैच की मांग कर रहे थे, उन्हें भी उनका माल शहर से बाहर भेजने की अनुमति मिल गई है। महारानी रोड के साइकिल एसोसिएशन वाले भी दुकान नहीं खोलकर अपना माल सीधे गोदाम से ही भेज सकेंगे।
सराफा और कपड़ा मार्केट की डिस्पैच छूट दो दिन और बढ़ाई
पिछले शनिवार से कपड़ा और सराफा (Bullion) मार्केट को अपना माल डिस्पैच (Dispatch) करने की छूट दी गई थी। तीन दिन के लिए यह छूट दी गई थी, लेकिन आज से छूट दो दिन और बढ़ा दी गई है। व्यापारियों का कहना था कि एक दिन तो साफ-सफाई में ही निकल गया और सोमवार से डिस्पैच का काम शुरू हुआ, लेकिन मंगलवार तक कुछ खास काम नहीं हुआ, इसलिए छूट को बढ़ाया जाए। अब व्यापारी आज और कल सुबह 9 से 1 बजे के बीच अपना माल डिस्पैच कर सकेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार कफ्र्यू लागू रहेगा। माना जा रहा है कि सोमवार से छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है।


56 दुकान वाले बोले-हमें भी टेक अवे और होम डिलीवरी की अनुमति दो
शहर में जिस तरह से रेस्टोरेंट वालों को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है, उसी के आधार पर 56 दुकान की चाट-चौपाटी वाले भी परमिशन चाह रहे हैं। पिछले सोमवार से शहर में केवल पक्के खाद्य पदार्थ की रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की छूट जिला प्रशासन ने दी है। इसके अलावा जहां बड़ी संख्या में खाने-पीने की दुकानें हैं, जैसे 56 और सराफा चाट-चौपाटी वहां भीड़ न लगे, इसलिए अभी अनुमति नहीं दी गई है। 56 दुकान वाले चाह रहे हैं कि उन्हें किसी भी तरह से टेक अवे और होम डिलीवरी (Home Delivery) की अनुमति मिल जाए। इसको लेकर कल 56 दुकान एसोसिएशन वाले अध्यक्ष गुंजन शर्मा के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से मिले और कहा कि वे प्रशासन से कहकर हमारी दुकानें खुलवाएं। हालांकि गौरव ने स्पष्ट कर दिया कि अनुमति दी भी जाती है तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल होगा और लोग वहीं दुकानों से लेकर सामने ही खाएंगे, जिससे कोविड प्रोटाकॉल के नियम का पालन नहीं होगा।
सोमवार से और राहत की उम्मीद
रेडीमेड कपड़े (Readymade Garments) और साड़ी व्यापारियों ने भी छूट मांगी है। उनका कहना है कि शादी-ब्याह का सीजन जुलाई तक है और अगर हमें माल बेचने की अनुमति मिल जाएगी तो हमारा नुकसान कम होगा। वैसे रविवार को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शहर के कुछ खेरची बाजारों को सशर्त खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

Share:

Next Post

बीमार पिता को लेकर दर-दर भटकते रहे विराट कोहली, डॉक्‍टरों ने नहीं खोला था दरवाजा

Thu Jun 10 , 2021
नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के महारथी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने जज्बे की वजह से बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, हालांकि कोहली की जिंदगी का एक हिस्सा बहुत दर्दनाक रहा, जब उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. अपने पिता को बचाने के लिए कोहली […]