इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिला जेल के डिप्टी जेलर, प्रहरी और तीन संक्रमित, 125 कैदी क्वारेंटाइन


इंदौर।  केंद्रीय जेल में संक्रामक कोरोना के लक्षण मिलने के बाद अब इस घातक बीमारी ने जिला जेल में भी पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। गत दिवस एक डिप्टी जेलर, तीन प्रहरी तथा तीन बंदियों में कोरोना लक्षण मिलने के बाद उन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर जेल के लगभग 125 कैदियों को क्वारेंटाइन किया गया है।
असरावद खुर्द में सेंट्रल जेल के लगभग 200 बंदियों को दो माह पूर्व क्वारेंटाइन किया गया था। यही नहीं, यहां कैदियों में संक्रमण के लक्षण मिले थे। हालांकि उपचार के बाद सभी कैदी वापस जेल में लौट आए हैं और अब सेंट्रल जेल में कोरोना पीडि़त कैदी नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर जिला जेल में एकाएक कोरोना संक्रमण ने पैर पसार दिए हैं, जिसके कारण जेल के 125 कैदियों को क्वारेंटाइन किया गया है। जेलर केके कुलश्रेष्ठ के अनुसार जेल के तीन कैदियों को एमटीएच कम्पाउंड स्थित अस्पताल तथा तीन प्रहरियों और एक डिप्टी जेलर सोनवीर कुशवाह को अरबिंदो अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जेल मुख्यालय से आए आदेश के बाद जेल के सभी वार्डों को सेनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं यहां संक्रमण को रोकने के अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

लॉकाडाउन खुलते ही फिर शुरू हो गए

Thu Jul 16 , 2020
इंदौर।  विवादित जमीन बेचने में मामले में दो भूमाफियाओं के खिलाफ एक बार फिर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के पास शिकायत पहुंची है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ चले अभियान में ये बच गए और लॉकडाउन खुलते ही फिर प्लाट बेचना शुरू कर दिए। गोपाल शर्मा निवासी कैलोद हाला ने […]