इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लॉकाडाउन खुलते ही फिर शुरू हो गए

इंदौर।  विवादित जमीन बेचने में मामले में दो भूमाफियाओं के खिलाफ एक बार फिर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के पास शिकायत पहुंची है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ चले अभियान में ये बच गए और लॉकडाउन खुलते ही फिर प्लाट बेचना शुरू कर दिए।
गोपाल शर्मा निवासी कैलोद हाला ने शिकायत में बताया है कि ढाबली में उनके नाना की जमीन है। इसमें बेटों और बेटियों के हिस्से के बंटवारे का विवाद चला आ रहा है। मामला कोर्ट में है। कोर्ट ने स्थिति को यथावत रखने का आदेश दिया है। इसके बावजूद कन्हैयालाल ने आशीष बिरथरे और संजय मेहता को जमीन बेच दी। दोनों मिलकर यहां श्रीनाथ ग्रीन कॉलोनी काट रहे हैं। दोनों कोर्ट के आदेश को धता बताकर प्लाट खरीदने वालों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्लाट खरीदने वाले उलझ रहे हैं। वे अनजाने में दोनों कालोनाइजर की जालसाजी का शिकार हो रहे हैं। बंटवारे को लेकर चल रहे कोर्ट केस में बाद में हमारे पक्ष में फैसला आएगा तो खरीदने वालों को प्लाट छोडऩा पड़ेगा और उनके रुपए डूब जाएंगे।

Share:

Next Post

कोरोना सैम्पल टीम ने किया काम बंद...शाम को लौटी

Thu Jul 16 , 2020
– वेतन के अलावा अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं मिला… खाने के साथ परिवहन की भी परेशानी इंदौर। अभी किल कोरोना सर्वे के चलते सैम्पलिंग का काम बढ़ गया है। वहीं इसमें जुटी टीम के सदस्य असुविधाओं के चलते परेशान हैं। कल सुबह उन्होंने सैम्पलिंग का काम भी बंद कर दिया। फिर कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुलझाई। […]