इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोपाल में सजा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, पहुंचे लाखों श्रद्धालू

 

भोपाल: भोपाल (Bhopal) में पीपुल्स मॉल (People’s Mall) के पीछे बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की दो दिवसीय कथा जारी है. कथा के दूसरे आज बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजा है. दरबार सजने की शुरुआत सुबह 10 बजे से हो गई. दिव्य दरबार (divine court) में महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं का वर्तमान और भविष्य बताएंगे. दिव्य दरबार को लेकर कथा स्थल पर लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. बता दें मध्यप्रदेश सरकार के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन कराया जा रहा है.

कथा आयोजन के पहले दिन 26 सितंबर को भोपाल में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली गई, जबकि दूसरे दिन 27 सितंबर को कथा का आयोजन किया गया. कथा का श्रवण करने के लिए प्रदेश सहित देश भर के लाखों श्रद्धालु पहुंचे. कथा के अंतिम दिन आज बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार सजाया जाएगा.


मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के अनुसार आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश पूजन व विसर्जन भी किया जाएगा. मंत्री सारंग ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पंडित शास्त्री का आशीर्वाद समस्त भोपालवासियों को मिल रहा है. मंत्री सारंग ने भोपालवासियों से अपील की है कि सभी भोपालवासी अपने घरों में विराजमान श्री गणेश की प्रतिमा के साथ कथा स्थल पर पधारें और बागेश्वर धाम के सानिध्य में श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित करें.

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजन समिति द्वारा लगाए गए डोम भी छोटे पडने लगे हैं. आज कथा का दूसरा व अंतिम दिन है. आज भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में डोम लगाए गए हैं. पंडालों में आने के लिए मुख्य सडक़ से 11 द्वार बनाए गए हैं.

Share:

Next Post

दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार पहुंचकर बढ़इयों से बातचीत की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने

Thu Sep 28 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर (Kirtinagar Delhi) स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार (Asia’s Largest Furniture Market) पहुंचकर (Reached) बढ़इयों से बातचीत की (Talked with Carpenters) । राहुल गांधी ने हाल ही में आनंद विहार रेलवे टर्मिनल स्टेशन पर कुलियों से मिल […]