इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेल यात्रियों के लिए मुसीबत का जनवरी, छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • निशातपुरा यार्ड में ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनों के रूट बदले गए

इंदौर। दिसंबर में कई जगह मेगा ब्लॉक झेलने के बाद अब रेल यात्रियों को जनवरी में एक बार फिर मुसीबतें झेलना पड़ेंगी। अलग-अलग तारीखों में इंदौर आने-जाने वाली छह ट्रेन निरस्त की जा रही हैं, जबकि तीन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला लिया गया है। यह सब भोपाल-निशातपुरा रेल खंड में तीसरी लाइन संबंधी कार्यों के कारण रेलवे द्वारा लिए गए मेगा ब्लॉक के कारण हो रहा है।

पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10, 12 और 15 जनवरी को इंदौर-वाराणसी के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, 9, 11 और 14 जनवरी को वाराणसी-इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह 15 जनवरी को इंदौर से चलकर कोच्चुवैली जाने वाली और 13 जनवरी को कोच्चुवैली से इंदौर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की गई है। 10, 12 और 15 जनवरी को महू से इंदौर होते हुए रीवा तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, जबकि 9, 11 और 14 जनवरी को रीवा से इंदौर होते हुए महू के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। ब्लॉक के कारण 9 से 16 जनवरी तक इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस और 10 से 17 जनवरी तक छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस (19303) को 11 से 15 जनवरी और भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस (19304) को 12 से 16 जनवरी तक रद्द किया गया है। 14 जनवरी को महू से इंदौर होते हुए यशवंतपुर के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त किया गया है।


इन ट्रेनों के मार्ग बदले

1. 10 और 15 जनवरी को इंदौर से पटना के लिए चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस को तय रूट के बजाय मक्सी-रूठियाई-बीना होते हुए चलाया जाएगा।
2. 10 और 12 जनवरी पटना से इंदौर के लिए चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस भी वाया बीना, रूठियाई, मक्सी होते हुए चलेगी।
3. 13 जनवरी को इंदौर से पटना के लिए बीच चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) भी वाया मक्सी-रूठियाई-बीना चलेगी।
4. 15 जनवरी को पटना से इंदौर के लिए चलने वाली गाड़ी पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19322) मक्सी-रूठियाई-बीना होकर चलेगी।
5. 10 जनवरी को बरेली से इंदौर के लिए चलने वाली गाड़ी साप्ताहिक बरेली-इंदौर एक्सप्रेस ग्वालियर, गुना, मक्सी होकर चलेगी।
6. 11 जनवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-बरेली वीकली एक्सप्रेस मक्सी, गुना, ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।

Share:

Next Post

बेहतर यातायात के लिए मिल क्षेत्र के व्यापारी खुद आगे आए, अतिक्रमण हटाए

Tue Jan 2 , 2024
मालवा मिल, पाटनीपुरा और आसपास के अन्य क्षेत्रों के व्यापारी कल से जुटे कब्जे हटाने में इ्दौर। पूरे शहरभर मेंं सडक़ों के आसपास के कब्जे और फुटपाथ खाली कराने का अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके चलते मिल क्षेत्र के व्यापारियों को भी समझाइश दी गई थी और उसके बाद उन्होंने खुद अपने […]