बड़ी खबर

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की बीजेपी महिला नेता ने


नोएडा । बीजेपी महिला नेता (BJP Woman Leader) ने सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ (Against BJP MP Ramesh Bidhudi) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए (Wrote A Letter to the BJP National President) कार्रवाई की मांग की है (Demanding Action) ।


नोएडा की रहने वाली बीजेपी से अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली पर दिए बयान से आहत होकर उनके खिलाफ हमला बोला है। कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जीनत अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि वह पार्टी की कार्यकर्ता हैं। पार्टी के साथ पूरे विश्वास से खड़ी हैं, लेकिन बीच-बीच में ऐसी बातें भी सामने आती हैं, जो हम मुसलमानों के खिलाफ हो जाती हैं। महिला नेता ने आगे कहा कि अभी पिछले दिनों नई संसद के अंदर हमारे सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र और अमानवीय भाषा का प्रयोग किया था। वह बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है। यह दिखाता है कि इनके दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ कितनी घृणा है।

उन्होंने कहा, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसमांदा और अन्य मुसलमानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, वहीं इस तरह की बयानबाजी बहुत ही घृणात्मक है। उन्होंने पार्टी से उन्हें निकालने की बात कही है। डॉ. जीनत अंसारी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर वर्ष 2007 से पार्टी की नीतियों को लोगों के घर जा जाकर बता रही हैं। जब तीन तलाक का मुद्दा आया तो वह पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई थीं। उसी समय से वह पार्टी से डायरेक्ट जुड़ गई और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक की नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अब वर्तमान में वह बीजेपी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के बीजेपी सांसद ने आपसी भाईचारे को खत्म किया है।

Share:

Next Post

भोपाल में सजा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, पहुंचे लाखों श्रद्धालू

Thu Sep 28 , 2023
  भोपाल: भोपाल (Bhopal) में पीपुल्स मॉल (People’s Mall) के पीछे बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की दो दिवसीय कथा जारी है. कथा के दूसरे आज बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजा है. दरबार सजने की शुरुआत सुबह 10 बजे से […]