भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शादी का झांसा देकर महिला का तलाक कराया, फिर प्रेमी ने भी विवाह से कर दिया इनकार

  • आरोपी का भाई पीडि़ता के बच्चों को पढ़ाता था ट्यूशन, वहीं हुआ था दोनों का परिचय

भोपाल। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने पीडि़ता को भरोसा दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा, लिहाजा उसे अपने पति से तालाक लेनी होगी। पीडि़ता ने जब पति से तलाक ले ली तो प्रेमी ने भी उससे पीछा छुड़ाना शुरु कर दिया। पिछले दिनों उससे महिला का फोन उठाना बंद कर दिया और मोबइल बंद कर शहर से बाहर चला गया। तब फरियादिया ने थाने पहुंचकर शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
पुलिस के अनुसार 28 साल की फरियादिया रामनगर की निवासी है। वह गृहणी है और उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है। उसने पुलिस को बताया कि प्रशांत राजभर से चार साल पहले उसका परिचय हुआ था। आरोपी का भाई उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था। बच्चों को लाने और ले जाने के दौरान दोनों के बीच परिचय हो गया था। बाद में दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार हो गया। आरोपी ने पहली बार बाचपेयी नगर स्थित मल्टी में अपने फ्लेट में उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए थे। विरोध करने पर उसने शादी करने का भरोसा दिलाया था। महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपी पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने कहा कि पति से तलाक ले लो फिर हम दोनों शादी कर लेंगे। महिला ने पति से तलाक ले लिया।



इसके बाद भी आरोपी उसके साथ संबंध बनाता रहा। हर बार शादी करने की बात को वह टाल दिया करता था। पिछले दिनों महिला ने शादी के लिए अधिक दबाव बनाया तो प्रशांत ने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसने महिला से एक बार मिलकर पीछा छोडऩे की बात कही थी। उसके साथ में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पता लगाने पर जानकारी मिली कि आरोपी शहर से बाहर चला गया है। जिससे साफ हो गया कि आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था। तब पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन की जांच के बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

Share:

Next Post

धार जिले में कारम के बाद खेड़ी बांध फूटने का खतरा

Thu Aug 18 , 2022
तेज हुआ पानी का रिसाव, दहशत में ग्रामीण भोपाल। प्रदेश में धार जिले में कारम बांध फूटने का खतरा टल गया है, लेकिन अब धार जिले में ही खेड़ी बांध से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। कारम बांध से पानी रिसाव के बाद आसपास के गांवों में जो हालात बने थे। उसके बाद […]