जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Diwali Decoration DIY : दिवाली पर ऐसे सजाएं अपना आशियाना…

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली (Diwali 2023) 12 नवंबर, रविवार को पड़ेगी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या लौटे थे। साथ ही इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है।

दिवाली का त्यौहार उमंगों से भरा समय होता है। जो घर में वाइब्रेंट एनर्जी लेकर आता है। लाइट्स, फूलों और दीयों की जगमगाहट एक अलग ही माहौल क्रिएट करती है। तो अगर आप भी डेकोरेशन आइटम्स की करने जा रही हैं शॉपिंग, तो पहले जरा इन टिप्स पर कर लें गौर…जिसमें आपको घर सजाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की नहीं है जरूरत।

दिवाली के मौके पर लोग घर सजाने के लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करते हैं लेकिन यहां बताए गए टिप्स की मदद से आप बहुत ही कम पैसों में सजा सकती हैं सपनों का आशियाना। जानें कैसे।

दिवाली का त्यौहार उमंगों से भरा समय होता है। जो घर में वाइब्रेंट एनर्जी लेकर आता है। लाइट्स, फूलों और दीयों की जगमगाहट एक अलग ही माहौल क्रिएट करती है। तो अगर आप भी डेकोरेशन आइटम्स की करने जा रही हैं शॉपिंग, तो पहले जरा इन टिप्स पर कर लें गौर…जिसमें आपको घर सजाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की नहीं है जरूरत।

इस बार घर की सजावट एक थीम के साथ करें। जैसे कि कलर थीम…इसमें आप पर्दों से लेकर, टेबल मैट, कुशन कवर्स और दूसरी सजाने वाली चीज़ें उसी कलर की खरीदें। दिवाली के मौके पर ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल डेकोरेशन में चार चांद लगा देगा या फिर घर की दीवार के कंट्रास्ट (मतलब अलग रंग) को डेकोरेशन के लिए चुनें।



एंटीक दीवार घड़ी, वॉल पेटिंग, लैंप और वॉलपेपर्स से लिविंग, डाइनिंग या बेडरूम को ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं।
फूलों से की जाने वाली सजावट न सिर्फ खूबसूरत लगती है बल्कि इससे घर में भीनी-भीनी खुशबू भी आती रहती है, तो फूलों के बंदनवार (तोरण) लगा सकते हैं, इनसे घर के मुख्य दरवाजे पर रंगोली बना सकते हैं और तो और सेंटर टेबल की डेकोरेशन में भी गुलाब, गेंदे, रजनीगंधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों से भी घर सजा सकते हैं। आजकल मार्केट में तैरने वाली मोमबत्तियों के साथ खुशबू बिखेरने वाली मोमबत्तियां भी अवेलेबल हैं। इनके जरिए घर में मनचाहा माहौल क्रिएट कर सकते हैं।
इको फ्रेंडली और हाथ से बनी वस्तुएं आजकल काफी पॉपुलर हैं, तो क्यों न इस दिवाली घर की सजावट ऐसी ही चीज़ों से करें और पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में योगदान करें।

टूटी मूर्तियों को बाहर निकाल दें: वास्तु के अनुसार, टूटी मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसलिए दिवाली पूजन से पहले टूटी मूर्तियों को विसर्जित कर दें याकिसी पेड़ के नीचे रख दें।

बंद घड़ियों को फेंक दें: घर में अगर कोई पुरानी और बंद पड़ी घड़ी हो, तो उसे दिवाली से पहले जरूर हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी खराब या बंद घड़ी परिवार के सदस्यों की तरक्की राह में बाधाएं लाती हैं।

खिड़की-दरवाजे की क्लीनिंग: दिवाली से पहले घर के मेनगेट और खिड़की-दरवाजों की अच्छे से सफाई कर लें। साथ ही खिड़की-दरवाजे से अगर आवाज आएं, तो उसकी मरम्मत जरूर करा लें।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर कमलनाथ का वार, बोले- 'मंदिरों और मस्जिदों में जाने से नहीं बल्कि...'

Sat Nov 4 , 2023
भोपाल: कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में जाने से रोजगार सृजित नहीं होगें, बल्कि निवेश से नौकरियां आएंगी. कमलनाथ ने यहां एक जनसभा में दावा किया कि राज्य में निवेश नहीं आता, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासन में किसी […]