देश

उन स्थानों पर न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो, जाने सपा सांसद ने क्यों दिया ऐसा बेतुका बयान

संभल। संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke) ने शबे बरात और जुमे पर सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने खास तौर पर मुसलमानों से अपील (appeal to muslims) की कि रंग खेलने जाने के दौरान घरों में रहें। उन्होंने मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि उन स्थानों पर न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो। सपा सांसद बर्क ने आज यहां अपने एक बयान में मुसलमानों से सावधानी बरतने की अपील की।

दरअसल, इस बार होली, जुमा की नमाज और शब ए बारात एक ही दिन पर पड़ा है। पुलिस प्रशासन (police administration) से भी कहा वह अपनी सुरक्षा व्यवस्था (security system) को मजबूत रखे ताकी अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ न पाएं। सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने अपने पर्व मनाएं। सपा सांसद ने शब-ए-बारात और होली पर माहौल खराब न होने देने का हवाला देते हुए मुसलमानों से अपील कर डाली कि वे उधर न जाएं जहां हिंदू होली खेल रहे हों। उन्होंने कहा कि कहीं माहौल खराब न हो जाए इसलिए मुसलमान रंग खेल रहे लोगों के बीच न जाएं। इसके चलते दो दिन पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमेन खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने एक एडवाइजरी जारी की थी।


इसमें एक दूसरे के धार्मिक जज्बात (religious sentiment) का ख्याल रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील के साथ उन मस्जिदों से जुमे की नमाज 30 मिनट आगे बढ़ाने की अपील की गई है, जहां 12:30 बजे से एक बजे के बीच में जुमे की नमाज होती है। शफीकुर्रहमान ने भी अपने ढंग से लोगों से शब ए बारात और होली का त्योहार सौहार्दपूर्वक (festival cordially) मनाने की अपील की लेकिन ऐसा करते-करते वह बोल गए कि रंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोग उन इलाके में जाने से परहेज करें जहां होली खेली जा रही हो। सांसद ने कहा कि इससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।

उन्होंने पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) से अपील की कि शहर में त्योहार के दौरान निगरानी बनाए रखें ताकि कोई असामाजिक तत्व सक्रिय न हो सके।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह पर्व शांति व सद्भाव का संदेश देता है। आम जनता की भी जिम्मेदारियां होती हैं। वह इस पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। इस दिन दो पर्व साथ साथ रहेंगे। ऐसे में अपनी जिम्मेदारियां भी ज्यादा होती हैं। सभी धर्म के प्रबुद्ध वर्ग व आम जन मानस आपसी मेल भाव का परिचय दें। एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि होली व शबे बरात को लेकर पुलिस की चुस्त व्यवस्था है। शांति कमेटियों की बैठक भी थानों पर हो चुकी है। सभी लोग इस दिन शांति का संदेश देते हुए पर्व को मनाएं।

Share:

Next Post

अब रेलवे स्टेशनों पर बनवा सकेंगे यह खास डॉक्यूमेंट, जाने विस्तार से...

Fri Mar 18 , 2022
नई दिल्ली। आजकल पैन कार्ड और आधार कार्ड (pan card and aadhar card) हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। बिना पैन कार्ड और आधार कार्ड के हम कोई भी जरूरी काम काम नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड को सरकार द्वारा निर्मित संस्था UIDAI (UIDAI created by the government) जारी करती है। […]