धर्म-ज्‍योतिष

पर्स में भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें, वरना ये बड़े हो सकते है नुकसान

नई दिल्ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) का विशेष महत्व है। हमारे आसपास की चीजें जीवन पर पॉजिटिव और नेगेटिव प्रभाव (positive and negative effects)डालती हैं। आमतौर पर लोग अपने पर्स में पैसों के अलावा कई तरह की चीजें रखते हैं। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में ऐसी कई चीजों का वर्णन किया गया है जिन्हें रखने से व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पर्स में इन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में वर्णित मान्यता के अनुसार, पर्स में पैसों के अलावा कई चीजों को रखने से आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा जीवन में मुश्किलें भी आती हैं। जानिए पर्स में किन चीजों को रखना माना जाता है अशुभ-



भगवान की फोटो
वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार, पर्स में किसी भगवान की फोटो नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि भगवान की फोटो पर्स में रखने से व्यक्ति को कर्ज का बोझ उठाना पड़ सकता है और जीवन में कई बाधाएं आती हैं।

मृत परिजनों की तस्वीरें
पर्स में कभी भी मृत रिश्तेदार या परिजनों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने वाले व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

चाबी
पर्स के अंदर कभी भी चाबी को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबी को पर्स में रखने से जीवन में नकारात्मकता आती है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

पुराने बिल
अक्सर लोग खरीदारी करने के बाद बिल अपनी पर्स में रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र में पुराने बिल को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।

(यहां दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। )

Share:

Next Post

सत्यपाल मलिक बोले, सच बोलने की मिली सजा, मैं भ्रष्‍टाचार बर्दाश्‍त नहीं कर सकता

Tue Oct 26 , 2021
नई दिल्‍ली। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) ने चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बतौर गोवा का राज्यपाल  (Governor of Goa)सच बोलने की सजा दी गई। मलिक ने कहा कि उन्होंने गोवा की बीजेपी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था इसी के चलते उन्‍हें […]