टेक्‍नोलॉजी देश

FASTag गाड़ी पर लगा न छोड़ें, FASTag को कहां लगाएं जानें आसान टिप्‍स

नई दिल्‍ली। वैसे तो पूरे देश में सभी गाड़ियों के लिए FASTag अनिवार्य हो गया है, यहां तक कि अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग (FASTag) लगा है और काम नहीं कर रहा है तो भी आपको दोगुना टोल भरना पड़ सकता है। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवेज फी (डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन) रूल्स, 2008 में संशोधन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर आप बिना फास्टैग लगे व्हीकल के साथ टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में घुस जाते हैं, तब तो आपको व्हीकल कैटेगरी के मुताबिक दोगुना टोल देना होगा। कुल मिलाकर आपको आपकी गाड़ी के लिए FASTag जरूरी है ।



बता दें कि फास्टैग (FASTag) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पहल है। यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है। जब फास्टैग (FASTag) की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े खाते से पैसे कट जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ एक फास्टैग (FASTag) की एक और बात है कि अगर किसी कारण रोड पर खड़ी या अन्‍य कि कारणवश आपकी गाड़ी हादशे की शिकार हो जाती है तो ज्‍यादातर लोग उसे वहीं छोड़ देते या उसे थाने में खड़ी करवा देते है। इस दौरान भी आपको ध्‍यान देना होगा।
वैसे भी नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार फास्‍टैग हटाना दो कारणों से जरूरी होता है। पहला फास्‍टैग में एक छोटी सी चिप पड़ी होती है। ग्‍लास टूटने या फिर दरार होने के बाद फास्‍टैग में लगी चिप डैमेज हो सकती है, किन्‍तु ऊपर से देखने में फास्‍टैग ठीक लगता है, लेकिन टोल में चिप काम नहीं करेगी. ऐसे में आपका वाहन बगैर फास्‍टैग के माना जाएगा और वाहन चालक को पेनाल्‍टी भी देनी पड़ सकती है।
जबकि दूसरा डैमेज गाड़ी से फास्‍टैग निकालना इसलिए जरूरी है कि क्‍योंकि अगर आपके फास्‍टैग में बैलेंस है और उसे दूसरे फास्‍टैग में ट्रांसफर कराना है, इसके लिए पुराना फास्‍टैग जरूरी होगा। उसके नंबर से ही बैलेंस रुपए नए फास्‍टैग में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसलिए हादसे के बाद या टूटे फ्रंट ग्‍लास से फास्‍टैग जरूर निकाल लेना चाहिए।
वैसे भी साइबर एक्‍सपर्ट भी कहते हैं कि फास्‍टैग को फेंकना या कहीं भी छोड़ना कई बार नुकसानदेह हो सकता है, खासकर उन फास्‍टैग को जिनका बैंक अकाउंट से लिंक होते हैं।


FASTag को कहां लगाएं, जानें स्टेप्स
सबसे पहले फास्‍टैग स्टीकर के चिपकने वाली कवर को निकाल दें।
फास्‍टैग को कार के फ्रंट शीशे या विंडशील्ड के ऊपरी भाग के बीच में लगाएं इसे गाड़ी के अंदर से या रियर व्यू रिवर के पीछे लगाएं।
फिर फास्‍टैग स्टीकर को विंडशील्ड पर आराम से दबाकर लगाएं.
हमेशा फास्‍टैग स्टीकर की चिपकने वाली तरफ को बाहर की तरफ रखें।
एक बार स्टीकर चिपक जाए, तो उसे निकालने या किसी ओर जगह लगाने की कोशिश न करें।

 

Share:

Next Post

Xiaomi ने बच्चों के लिए लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Fri Nov 5 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने बच्चों के लिए एक नई वॉच लॉन्च की है। इसे कंपनी द्वारा Mi Rabbit Children’s Learning Watch 5 Pro नाम दिया गया है। Mi Rabbit (Mi Bunny) ब्रांड एक ऐसी ब्रांड के नाम से जानी जाती है जिसके पास बच्चों की जरूरतों के हिसाब से अनेकों प्रोडक्ट्स हैं। इसी […]