जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

रात को सोने से पहले न करें यह गलती, बार-बार भागेंगे टॉयलेट; नींद हो जाएगी खराब

डेस्क: पानी पीना सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से डिहाइड्रेशन और किडनी स्टोन समेत कई परेशानियों का खतरा कम हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सभी वयस्कों को रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. जो लोग किडनी स्टोन से जूझ रहे हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करनी चाहिए. कई लोग पानी पीने को लेकर काफी गंभीर होते हैं और वे ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करते हैं. इसके चक्कर में वे सोने से पहले भी खूब पानी पी लेते हैं. हालांकि ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. जी हां, रात के वक्त ज्यादा पानी पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है और आपको बार-बार यूरिनेशन के लिए जाना पड़ सकता है.

डॉक्टर के अनुसार लोगों को रात को सोने से पहले ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से उनके शरीर में फ्लूड की ज्यादा मात्रा हो सकती है और इससे नोक्टूरिया (Nocturia) होने का खतरा रहता है. यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें लोगों को रात के वक्त बार-बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है. इससे बार-बार उनकी नींद टूटती है और सेहत पर बुरा असर होता है. नोक्टूरिया शरीर में रात के वक्त ज्यादा फ्लूड की वजह से होने वाली परेशानी है. खासतौर से जो लोग किडनी डिजीज या डायबिटीज से जूझ रहे हैं, उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसे मरीजों को वैसे ही अन्य लोगों की तुलना में पेशाब करने के लिए बार-बार उठना पड़ता है और सोने से पहले पानी पीने से यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है.


डाइटिशियन की मानें तो लोगो को सुबह से लेकर शाम तक पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. शाम के बाद लोगों को प्यास लगने पर ही पानी पीना चाहिए. अगर आपको डॉक्टर ने ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है, तो आप सोने से करीब 1 घंटा पहले पानी पी सकते हैं. इससे आपको रात के वक्त बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बार-बार नींद खराब होने से लोगों की स्लीप क्वालिटी बिगड़ जाती है और इसकी वजह से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि रात को प्यास लगे तो पानी न पिएं. रात में अगर प्यास लगे, तो पानी पीना चाहिए. इससे कोई नुकसान नहीं है.

एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप ज्यादा पानी नहीं पी रहे हैं और इसके बावजूद आपको रात में कई बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ रहा है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. अगर आपको दिन या रात में ज्यादा पेशाब आ रही है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. सही वजह का पता लगाने के लिए आप डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं. यूरिनेशन को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, वरना समस्या गंभीर हो सकती है.

Share:

Next Post

ED और NIA में कर चुके हैं काम, इन 5 अधिकारियों में से चुने जाएंगे चुनाव आयोग के आयुक्त

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्ली: देश में फिलहाल केंद्रीय स्तर पर दो चुनाव आयुक्तों का पद खाली है. राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात हैं. ऐसे में, लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में तीन सदस्यीय पैनल जल्द बैठक करने वाली है. बैठक से पहले सर्च कमिटी की […]