बड़ी खबर

ED और NIA में कर चुके हैं काम, इन 5 अधिकारियों में से चुने जाएंगे चुनाव आयोग के आयुक्त

नई दिल्ली: देश में फिलहाल केंद्रीय स्तर पर दो चुनाव आयुक्तों का पद खाली है. राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात हैं. ऐसे में, लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में तीन सदस्यीय पैनल जल्द बैठक करने वाली है. बैठक से पहले सर्च कमिटी की ओर से जिन नामों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उनमें ईडी के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा का भी नाम शामिल है.

सर्च कमिटी ने संजय कुमार मिश्रा के अलावा जिन और अधिकारियों के नाम भेजे हैं, उनमें पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पी सी मोदी, जेबी महापात्रा, निवर्तमान एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता और राधा एस. चौहान का नाम है. बता दें कि संजय कुमार मिश्रा बतौर आईआरएस अधिकारी ईडी का कामकाज संभालते रहे हैं. आइये जानते हैं चुनाव आयुक्तों की रेस में आगे चल रहे पांचों अधिकारियों के बारें में कुछ बातें.


पहला – 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय कुमार मिश्रा इनकम टैक्स से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल केस की तफ्तीश करने वाली टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. 19 नवंबर 2018 को वे ईडी के चीफ बनाए गए थे. बाद में उनको सेवा विस्तार भी दिया जाता रहा.

दूसरा – वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी जे. बी. महापात्रा को 2021 के सितंबर महीने में सीबीडीटी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज का चेयरमैन बनया गया था. महापात्रा 1985 बैच के भारतीय राजस्व अधिकारी हैं. सीबीडीटी के चेयरमैन बनने से पहले इस महकमे का अतिरिक्त प्रभार इन्ही के जिम्मे था.

तीसरा – प्रमोद चंद्र मोदी 1982 बैच के भारतीय राजस्व अधिकारी हैं. वह अब रिटायर हो चुके हैं. फरवरी 2019 से लेकर मई 2021 तक वह सीबीडीटी के चेयरमैन रहे हैं. सीबीडीटी चेयरमैन के तौर पर सबसे लंबे कार्यकाल तक काम करने वाले वे चुनिंदा अधिकारियों में से एक रहे हैं. फिलहाल वह राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के तौर पर काम कर रहे हैं.

चौथा – 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता का 35 साल के करीब का प्रोफेशनल कैरियर रहा है. वह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए के डायरेक्टर जनरल (डीजी) के तौर पर काम कर रहे हैं. उनके रिटायरमेंट की तारीख 31 मार्च 2024 है. पंजाब कैडर के वह पहले अधिकारी हैं जो एनआईए के डीजी पद तक पहुंचे हैं.

पांचवा – राधा एस. चौहान उत्तर प्रदेश कैडर से आते हैं. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी चौहान लंबे समय तक कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय यानी डीओपीटी में सचिव के पद पर तैनात रहे हैं. उनका नाम भी भारत के चुनाव आयुक्त के तौर पर चल रहा है.

Share:

Next Post

एक साथ एक फिल्म में काम करेंगे शाहरुख, सलमान और आमिर खान?

Thu Mar 14 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) फिलहाल अपनी फिल्म शैतान (Shaitaan) को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. अजय की ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी शानदार कारोबार करती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म […]