देश

घबराएं नहीं सतर्क रहें, विदेश से आए 124 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर भारत में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। विदेश से आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर की जा रही है। अब तक विदेश से आए 124 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 8 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।[


जिन विदेशियों में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकतर चीन और अमेरिका से आए हैं। इन सभी विदेशी यात्रियों को फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनमें से कुछ की जिनोम सिक्वेंसी रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना की नई गाइड लाइन के तहत विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर की जा रही है। विशेषकर पांच देशों चीन, थाईलैंड, मलेशिया, अमेरिका और जापान के यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Share:

Next Post

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को चौराहे पर टर्न लेने के दौरान डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत

Fri Jan 6 , 2023
कोई अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं…एक राहगीर का दिल पसीजा इन्दौर।  देर रात को चौराहे पर टर्न लेते समय ओवरटेक (Overtake) करने के चक्कर में एक डंपर (Dumper) चालक ने एक्टिवा (Activa) सवार आगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi worker) को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वह सडक़ पर तडफ़ती रही, लेकिन किसी ने उसकी […]