भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मेरे जन्मदिन पर स्वागत सत्कार न करें, पौधे लगाएं: Shivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पार्टी कार्यकर्ता एवं लोगों से अपील की है कि मेरे जन्मदिन पर स्वागत सत्कार नहीं करें। उन्होंने ट्वीट पर लिखा हे कि ‘कल 5 मार्च को मेरा जन्मदिन है। मेरी आपसे अपील है कि मेरे जन्मदिन पर फूलों के हार, स्वागत द्वार, जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है। केवल आप एक-एक पौध लगा दें तो यह जन्मदिन सार्थक हो जाएगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आज राजधानी भोपाल में गूलर का पौध लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अलावा परिवार में कोई भी शुभ अवसर हो तो पौध रोपण जरूर करें। यह जन्मदिन आंडबर से नहीं उपयोगी कार्य करने से ही सार्थक होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नर्मदा जयंती पर प्रतिज्ञा की थी कि वे एक साल तक रोजाना एक पौधा लगाएंगे। इसी प्रतिज्ञा के तहत मुख्यमंत्री रोज एक पौधा लगा रहे हैं।

Share:

Next Post

फणीश्वरनाथ रेणुः हिन्दी साहित्य में आंचलिक विधा के सृजनकर्ता

Thu Mar 4 , 2021
– मुरली मनोहर श्रीवास्तव ग्रामीण परिवेश और देसज भाषा की बात करें तो हिंदी साहित्य में मुंशी प्रेमचंद के बाद फणीश्‍वरनाथ रेणु का नाम ही जेहन में आता है। रेणु जी की रचनाएं शब्दचित्र सरीखी होती थीं, इसीलिए भारतीय साहित्य जगत उनका खास स्थान है। बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के निकट औराही हिंगना […]