भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर में आवास योजना के हितग्राही के घर किया भोजन

– आजीविका मिशन में महिला हितग्राही की दुकान का किया उद्घाटन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने शनिवार को सतना जिले के ग्राम दुर्गापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही देशराज गोंड से भेंट की। उन्होंने देशराज के आवास का अवलोकन किया। देशराज गोंड ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिये प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर अभिनंदन-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने देशराज गोंड की पत्नी तुलसा बाई की किराना दुकान का उद्घाटन भी किया। तुलसा बाई को किराना दुकान मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त हुई है। इससे तुलसा बाई को अपना स्व-रोजगार सुविधापूर्वक चलाने का अवसर मिला है।

कल्याण सिंह के घर किया भोजन
मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर में कल्याण सिंह गोंड के घर ज्वार की रोटी, चने की भाजी, आंवले की चटनी, आलू-गोभी की सब्जी, भरता, कढ़ी और चावल का रुचिपूर्वक भोजन किया।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को भेंट की जैकेट

मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने समूह द्वारा तैयार की गई जैकेट मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने बहनों द्वारा दी गई जैकेट पहनी और उसकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरुप एक हजार रुपये की राशि भेंट की।

उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्कूली बच्चों के गणवेश बनाने का कार्य इस वर्ष दिया गया था। अब गणवेश के साथ महिला समूहों से आँगनवाड़ी केन्द्रों से वितरित होने वाला पोषण आहार भी तैयार कराया जायेगा। महिलाएँ स्व-रोजगार को अपनाकर आर्थिक रूप से आत्म-निर्भरता प्राप्त कर सकती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि जब मैं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों से भेंट करता हूँ। वह क्षण मेरे लिये सबसे गौरवमयी और सुखद क्षण होता है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों को उपहार दिये।

आँगनवाड़ी केन्द्र में रोपा पौधा
मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर के आँगनवाड़ी केन्द्र परिसर में आम का पौधा रोपा। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह तथा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

बजट में सरकार को रखना चाहिए महामारी में सर्वाधिक प्रभावित सेक्टरों का ध्यान

Sun Jan 30 , 2022
– ललित गर्ग केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आम बजट प्रस्तुत करने का समय आ रहा है। अगले हफ्ते मंगलवार को प्रस्तुत होने वाले आम बजट में आखिर क्या निकलेगा? सभी की कौतूहल भरी नजरें इस बजट पर टिकी हैं। कोरोना महामारी के विगत दो वर्षों के संकटों एवं आर्थिक असंतुलन से […]