देश

स्‍वतंत्रता दिवस पर डॉग एक्‍सल को मिला वीरता पुरूस्‍कार, आतंकी से मुठभेड़ में हुई थी मौत

नई दिल्ली । आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के मौके पर भारतीय सेना के कुत्ते ‘एक्सल’ को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार (gallantry award) से सम्मानित किया गया। एक्सल जुलाई में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान में गोली लगने से शहीद हो गया था। अब उसे स्वतंत्रता दिवस(Independence day) पर वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है।



एक्सल दो साल का था जब उसने 30 जुलाई को आतंकवाद विरोधी अभियान (counter terrorism operation) के दौरान देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। मरने से पहले एक्सल ने सुरक्षा बलों को आतंकी का पता लगाने में मदद की थी। बाद में बारामूला के क्रीरी के वानीगाम बाला इलाके में आठ घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी को मार गिराया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को 107 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी। इस दौरान कई भारतीय सेना और एयर फोर्स समेत कई जांबाजों को सम्मानित किया गया।

Share:

Next Post

Independence Day: देश के जांबाज वीरों की कहानी बताती हैं ये फिल्में, देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा

Mon Aug 15 , 2022
मुंबई। देश इन दिनों देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। भारत के लिए यह साल कई मायने में अहम है। दरअसल, भारत इस साल अपनी आजादी का 75वां वर्ष बना रहा है। अपने लंबे गौरवशाली इतिहास के दौरान भारत की धरती पर कई ऐसे महान लोगों ने जन्म लिया, जिन्होंने अपने कार्य से अपना […]