देश

सज धज कर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे के पिता ने कहा- तारीख भूल गए

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दुल्हन बारात का इंतजार करते ही रह गई. 1 मार्च को उसकी शादी होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी. लड़की पक्ष बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बारात नहीं आई, तो दुल्हन के भाई ने लड़के के पिता को फोन कर जानना चाहा कि बारात कहां पहुंची है.

जिस पर दूल्हे के पिता ने कहा कि वह बारात की तारीख ही भूल गए. अब वह 10 मार्च को बारात लेकर आएंगे लेकिन इससे पहले उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी. लड़की पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. बरेली रोड निवासी शख्स ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन का निकाह चमोली जिले के रहने वाले नसीर अहमद के बेटे समीर से तय हुआ था. पिछले साल अगस्त में दोनों की सगाई कराई गई. सगाई के समय निकाह की तारीख 1 मार्च 2023 तय की गई. दोनों पक्षों के बीच फोन पर बात होती रही. लड़के के पिता ने 150 बारातियों को लाने की बात कही थी.


युवक ने बहन की शादी के लिए एक लाख रुपये में बैंकेट हॉल बुक किया. बारात के खाने-पीने की व्यवस्था व सभी इंतजाम किए. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने बहन को तोहफे में देने के लिए गृहस्थी का सभी सामान भी खरीद लिया था. हालांकि उनकी ओर से स्विफ्ट डिजायर कार की मांग की गई लेकिन युवक ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए गाड़ी देने में असमर्थता जाहिर की. जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. दोनों परिवारों के बीच बातचीत होती रही.

शादी का दिन नजदीक आया और 1 मार्च को दुल्हन पक्ष ने सभी तैयारियां पूरी कर ली. वे लोग बारात का इंतजार कर रहे थे. काफी देर हो जाने के बाद जब दुल्हन के भाई ने नसीर अहमद को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वह बारात की तारीख भूल गए थे. अब वह 10 मार्च को बारात लेकर आएंगे लेकिन इससे पहले उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार देनी होगी.

दुल्हन के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि नसीर अहमद के परिवार ने जान-बूझकर उनकी बहन के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. पूर्व में चार बार समीर के निकाह का रिश्ता तोड़ा गया है. युवक ने परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री का भाई कोर्ट में पेश, सुनवाई जारी, जानें क्या था मामला

Thu Mar 2 , 2023
छतरपुर: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित भाई शालिग्राम  गर्ग गुरुवार को अचानक में कोर्ट में दिखाई दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है या उसने कोर्ट में सरेंडर किया है. बताया जा रहा है कि शालिग्राम के खिलाफ दलित की शादी में हंगामा करने और […]