इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुबई से आए यात्री को डीआरआई की टीम ने पकड़ा

  • हॉस्पिटल ले जाकर मेडिकल जांच करवाई, फिर हिरासत में लिया

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर बुधवार रात दुबई (Dubai) से आई फ्लाइट (Flight) में सवार एक यात्री को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने पकड़ा है। केरल (Keral) के रहने वाले यात्री को फ्लाइट (Flight) से उतरने के बाद टीम ने पकड़ा और मेडिकल जांच (Medical Test) के लिए हॉस्पिटल लेकर गई। इसके बाद टीम यात्री को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई। बताया जा रहा है कि टीम को संदेह था कि यात्री अपने शरीर में मादक पदार्थ छुपाकर लाया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया (Air India) की दुबई फ्लाइट (एआई-956) रात 9 बजे इंदौर आई। इससे आए यात्रियों की इमिग्रेशन और कस्टम की जांच चल ही रही थी, तभी डीआरआई (DRI) की टीम ने एक यात्री को पूछताछ के लिए पकड़ा। यात्री का नाम थोट्टाकरन (Thottakaran) पिता मोहम्मद कुन्ही निवासी कासारगो केरल था। टीम ने यात्री और उसके पूरे सामान की जांच की। टीम को संदेह था कि यात्री अपने शरीर में मादक पदार्थ छुपाकर लाया है। इस पर टीम यात्री को अपने साथ एयरपोर्ट रोड स्थित बांठिया हॉस्पिटल (Banthiya Hospital) लेकर गई। यहां यात्री की एक्स-रे (X-Ray) सहित अन्य जांचें की गईं। इसके बाद टीम यात्री को दोबारा एयरपोर्ट लेकर पहुंची और जरूरी दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत में लेते हुए डीआरआई ऑफिस लेकर गई।

बड़ी मात्रा में इम्पोर्टेड सिगरेट
सूत्रों के अनुसार यात्री के सामान में अधिकारियों को बड़ी मात्रा में इम्पोर्टेड सिगरेट (Imported Cigarettes) मिली है, जिसे बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए लाया गया था। इसी आधार पर टीम को मादक पदार्थ छुपाकर लाए जाने की भी आशंका हुई और यात्री की मेडिकल जांच करवाई गई। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक तौर पर मेडिकल जांच और एक्सरे में कुछ नहीं मिला है।


शरीर में सोना छुपाकर ला चुके हैं यात्री
इससे पहले भी दुबई से इंदौर आने वाली इस उड़ान में केंद्रीय एजेंसियों ने शरीर में सोना छुपाकर लाने वाले स्मगलरों को पकड़ा है। ये स्मगलर अपने पेट और एनस में सोने का पेस्ट छुपाकर लाए थे। ऐसी कई घटनाएं इंदौर सहित देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी पकड़ी जा चुकी है।

Share:

Next Post

30 फीसदी तक कम्पाउंडिंग के लिए नियम कल सभी 19 झोनल कार्यालयों में शिविर लगेंगे

Thu Oct 7 , 2021
बेसमेंट में भी बना ली दुकानें… कम्पाउंडिंग नहीं हो सकती इसलिए सील इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने पिछले दिनों 22 आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ( Residential, Commercial Establishments) को सील (Seal) करने के नोटिस जारी किए थे, जहां पर स्वीकृति से अधिक निर्माण पाया गया। अभी शासन ने चूंकि 30 प्रतिशत तक अवैध निर्माणों […]