भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी, बदला मौसम

भोपाल। प्रदेश में अचानक मौसम बदलने से मार्च के पहले ही दिन कई शहरों में बूंदाबांदी हुई, जबकि बादल भी छाए रहे। आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। इस कारण राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना है। इसके असर से मध्यप्रदेश में भी बादल छा रहे हैं। हालांकि, 3 मार्च से ज्यादातर शहरों में गर्मी का असर बढ़ जाएगा। बुधवार को भोपाल समेत सागर, दमोह, जबलपुर, सिवनी, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, बैतूल, छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, शहडोल, कटनी, अशोकनगर समेत कई शहरों में मौसम बदला सा रहा। दिनभर बादल छाए रहे। भोपाल, सागर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद गर्मी बढ़ जाएगी।

दिन के तापमान में गिरावट
बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की वजह से कई शहरों के दिन के तापमान में गिरावट आई है। दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, सतना, उमरिया, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़ और रतलाम में ढाई डिग्री तक की गिरावट हुई।


मार्च में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि 3 मार्च के बाद आसमान साफ होने से तापमान में इजाफा होगा। पहले पखवाड़े तक अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, 16 मार्च से तापमान 40-42 डिग्री से ज्यादा रहेगा। वहीं, मार्च में रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। यानि, पांच से सात डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में कई शहरों में रात का तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया है।

दूसरे पखवाड़े में लू जैसी स्थिति
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च की शुरुआत के साथ ही ठंड की विदाई भी हो जाएगी। इसके बाद पारे में गिरावट नहीं होगी। दूसरे पखवाड़े में लू जैसी स्थिति बनेगी। बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर समेत भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में लू असर दिखाएगी।

रात में गर्मी का असर, चलने लगे पंखें
रात में गर्मी का असर है। इस वजह से पंखे चलने लगे हें। कई शहरों में पारा 19 डिग्री के पार पहुंच गया है। नर्मदापुरम में तो तापमान 21 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं, सागर में तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है।

Share:

Next Post

ट्रक को ओवरटेक करने के फेर में गिरा बाइक सवार, एक की मौत

Thu Mar 2 , 2023
बाइक पर सवार थे तीन लोग, होटल में कैटरिंग सुपरवाइजर था मृतक भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक को ओवर टेक करने वक्त बाइक स्लिप होने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से […]