विदेश

Syria में सैन्य अकादमी पर Drone Attack, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

बेरूत (Beirut)। युद्धग्रस्त सीरिया (war torn Syria) में बृहस्पतिवार को एक सैन्य अकादमी पर ड्रोन (military academy) से बमबारी (Drone bombing) में करीब 100 लोगों की मौत (100 people died) हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि सैन्य समारोह से सीरिया (Syria military ceremony) के रक्षा मंत्री (Defense Minister) के जाने के कुछ ही मिनट बाद ड्रोन बम बरसाने लगे। इसे सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे खूनी हमला माना जा रहा है। सीरिया पिछले 12 वर्षों से गृहयुद्ध की त्रासदी से जूझ रहा है।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस हमले में सैनिक और नागरिक दोनों मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में इसका जिक्र नहीं किया गया है कि इस हमले को किस समूह ने अंजाम दिया है। देश के रक्षा और विदेश मंत्रालय ने साझा बयान में कहा है कि इस हमले को पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।


सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने मध्य सीरिया के हुम्स प्रांत में स्थित सैन्य अकादमी पर बमबारी को आंतकी हमला करार दिया है। हालांकि, अभी किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, सीरियाई सरकारी बलों ने पूरे दिन आतंकियों के कब्जे वाले इदलिब क्षेत्र पर भारी बमबारी की है।

वीडियो में जलते हुए दिखे शव
सैन्य अकादमी में समारोह के लिए सजावट करने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि समारोह के बाद लोग आंगन में चले गए और विस्फोटकों की चपेट में आ गए। हमें नहीं पता कि बमबारी कैसे की गई। उन्होंने कहा कि बमबारी के बाद जमीन पर लाशें बिखरी हुई थीं। वहीं, सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में एक परिसर में बहुत से लोग खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुछ शव जलते हुए दिख रहे हैं।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए और 125 घायल हुए हैं। सीरिया सरकार का समर्थन करने वाले गठबंधन के सूत्र ने कहा कि मरने वालों की संख्या लगभग 100 है।

अमेरिका ने सीरिया में मार गिराया तुर्किये का ड्रोन
वहीं, अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को नाटो सहयोगी तुर्किये के एक ड्रोन को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रोन को सीरिया में अमेरिकी बलों के लिए संभावित खतरा माना जा रहा था।

Share:

Next Post

World Cup 2023: AUS के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, इस खिलाड़ी के खेलने पर संशय

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत (India)की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप (one day world cup)की शुरुआत हो चुकी है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (defending champion England)को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से करारी शिकस्त(defeat) देकर जीत से टूर्नामेंट का आगाज (beginning)किया. इस बीच अब भारतीय फैंस के लिए एक बुरी […]