बड़ी खबर

Drug case: समीर वानखेड़े से CBI कर रही पूछताछ, पेशी से पहले बोले- सत्यमेव जयते

मुंबई: साल 2021 में क्रूज जहाज पर ड्रग्स (Drug case) जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आरोपी बनाया गया था. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया और उसका (आर्यन का) नाम हटा दिया गया. अब इस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) आज पूछताछ के लिए CBI के दफ्तर पहुंचे.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार जब समीर वानखेड़े शनिवार को आर्यन खान ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की. तो इस दौरान उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ कहा. उनके सत्यमेव जयते कहने का मतलब यही निकाला जा सकता है कि वह यह कहना चाह रहे हों कि वह जो कह रहे हैं वह सच है और सच में अंत में सच्चाई की जीत होगी.

पूछताछ बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने के बाद हो रहा है. समीर वानखेड़े ने ड्रग मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी.


शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में सलाखों के पीछे डाले जाने के बाद वानखेड़े के सुर्खियों में आने के महीनों बाद तक मामले को लेकर कई खुलासे लगातार होते रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच कथित बातचीत को कोर्ट में पेश किया गया. चैट लॉग्स के अनुसार क्रूज ड्रग मामले में पकड़े जाने पर शाहरुख खान, वानखेड़े से अपने बेटे आर्यन खान के साथ नरमी बरतने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि वानखेड़े ने गुरुवार को एजेंसी के सामने पेश होने की पेशकश की थी, जब उनके और चार अन्य के खिलाफ कथित तौर पर शाहरुख खान से रिश्वत लेने की कोशिश करने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई थी. यह FIR गृह मंत्रालय द्वारा सौंपी गई एनसीबी जांच के आधार पर की गई थी.

Share:

Next Post

अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का केस फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार ने की यह मांग

Sat May 20 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली के अफसरों पर किसका कंट्रोल होगा, इसका फैसला भले ही सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया हो, मगर केंद्र बनाम दिल्ली सरकार की तकरार अभी खत्म नहीं हुई है. दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के […]