क्राइम मध्‍यप्रदेश

दमोह में लूट की शिकायत करने थाने पहुंचे फरियादी की शराबी पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई, पांच लाइन अटैच

दमोह (Damoh)। तेंदूखेड़ा पुलिस (Tendukheda Police) की अमानवीयता का मामला सामने आया है, जहां लूट की शिकायत करने थाने पहुंचे फरियादी के साथ मारपीट करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को एसपी सुनील तिवारी ने लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह ने भी एसपी से कार्रवाई करने के लिए कहा था।

दरअसल, दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना में लूट की शिकायत करने पहुंचे फरियादी से नशे में धुत पांच पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी है। इस मामले में बीजेपी विधायक की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सहित पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

बता दें कि दमोह जिले के बिलतरा गांव थाना तारादेही के रहने वाले फरियादी जगत सिंह लोधी देर रात 8 बजे मोटरसाइकिल से समनापुर ग्राम के लिए निकले थे, जहां दरौली गांव के पास दो बाइक सवार युवकों ने फरियादी को क्रॉस किया, जिसके बाद बहेरिया नाला के पास पहुंचते ही बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. फरियादी जगत सिंह लूट की वारदात की शिकायत लेकर तारादेही थाना पहुंचा।



फरियादी की शिकायत पर थानेदार डायल हंड्रेड से घटनास्थल पर पहुंचे और तारादेही थानेदार ने यह वारदात अपनी सीमा से बाहर बताते हुए फरियादी को तेंदूखेड़ा थाना रवाना कर दिया। जिसके बाद देर रात 11 बजे फरियादी जगत तेंदूखेड़ा थाना पहुंचा। फरियादी जगत सिंह के अनुसार जहां 5 पुलिसकर्मी नशे में धुत्त ड्यूटी पर तैनात थे। फरियादी जगत सिंह बार-बार अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कहता रहा। थाने में फरियादी की रिपोर्ट लिखने की बजाए उसे हवालात में डालकर डंडे मारपीट की गई।
जब जगत सिंह देर रात घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी थाना पहुंची, जहां जगत को थाने से बाहर निकलवाया और उपनिरीक्षक विनीत शिलास, आरक्षक विशाल बेन, हवलदार ब्रजेश तिवारी और देवराज के द्वारा फरियादी के साथ की गई मारपीट की शिकायत एसडीओपी से करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।
इस मामले में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने तेंदूखेड़ा पुलिस की घोर निंदा करते हुए इस अमानवीय कृत्य बताते हुए इसकी शिकायत दमोह एसपी से की है. दमोह एसपी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एक जांच दल तेंदूखेड़ा थाने भेजा, जहां फरियादी के साथ अमानवीय व्यवहार और उसके साथ बेवजह की गई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी सहित 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।

Share:

Next Post

इंदौर में सीबीआई का छापा: दिल्ली की टीम ने रिटा. बैंक अधिकारी के ठिकाने पर दी दस्तक

Fri Aug 11 , 2023
इंदौर। दिल्ली सीबीआई (Delhi CBI) की टीम ने इंदौर के बसंत विहार (Indore’s Basant Vihar) में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है। वसंत विहार में बैंक अधिकारी के बंगले पर दिल्ली सीबीआई के तीन अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद है। बंगला रिटायर्ड बैंक अधिकारी ओमप्रकाश व्यास   (Retired Bank Officer Om prakash Vyas) […]