खेल

ICC T-20 World Cup : भारतीय टीम 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team ) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 (Indian Premier League (IPL) 2024) के लीग चरण के समाप्त होने के एक दिन बाद टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना (leave for America May 21) होगी।

क्रिकबज के अनुसार, जो खिलाड़ी आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का हिस्सा नहीं होंगे, वे पहले बैच के साथ यात्रा करेंगे, जिसमें राहुल द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ के सभी सदस्य शामिल हैं। दूसरा बैच 26 मई को आईपीएल फाइनल के पूरा होने के बाद अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा।


टीम न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगी, जहाँ उसे तीन लीग मैच, 5 जून (विरुद्ध आयरलैंड), 9 जून (विरुद्ध पाकिस्तान) और 12 जून (विरुद्ध मेजबान अमेरिका), खेलने हैं । प्रारंभिक योजना न्यूयॉर्क में एक शिविर लगाने की है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैनहट्टन से 30 किलोमीटर दूर नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। टीम के लिए लगभग छह ड्रॉप-इन अभ्यास पिचें होंगी।

बता दें कि बीसीसीआई ने सोमवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत, और संजू सैमसन की वापसी हुई है, जबकि केएल राहुल को नहीं चुना गया है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

Share:

Next Post

तमिल गायिका उमा रामानन का निधन, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Thu May 2 , 2024
डेस्क। भारतीय पार्श्व गायिका उमा रामानन (Uma Ramanan) का निधन (Passed Away) हो गया है। वे मुख्य रूप से तमिल (Tamil) में गाती थीं। गायिका (Singer) ने बुधवार, 1 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 72 वर्ष की थीं। तमिल सिनेमा में कई यादगार गाने गाने वाली गायिका के परिवार में उनके […]