उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वर्षाकाल में पानी की निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुस रहा है..लोगों की शिकायत

  • पार्षद माया त्रिवेदी द्वारा वार्ड 16 और 19 में एक हजार नारी सम्मान पत्र भरे गए

उज्जैन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की महत्वपूर्ण योजना नारी सम्मान योजना के फार्म विभिन्न वार्डों में भरे जा रहे हैं। इस दौरान लोगों ने बारिश के दौरान घरों में पानी घुसने की शिकायत की गई। पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी के साथ युवा नेता हर्षवर्धन आजाद यादव की अगुवाई में वार्ड क्रमांक 16 और 19 में नारी सम्मान पत्र भरने पहुंचे तो वार्ड के रहवासियों ने वर्षाकाल में
घरों में पानी घुसने की समस्या बताई।


जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महाराज वाडा के अध्यक्ष पं. श्रवण शर्मा एवं मुजीब सुपारी वाला ने बताया कि नारी सम्मान पत्र भरवाने के लिए वार्ड क्रमांक 16 और 19 में स्थानीय पार्षद श्रीमती पूनम जायसवाल और मोहित जायसवाल को साथ में लेकर पार्षद एवं प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती त्रिवेदी एवं हर्षवर्धन यादव की अगुवाई में कार्य शुरू किया। वार्ड 16 में दुर्गा कॉलोनी नगरकोट के रहवासियों ने बताया कि नाले का पानी वर्षा काल में घरों में घुस जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्व में शिकायत की गई थी जिसको लेकर की आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन पार्षद आजाद यादव ने भी जी तोड़ प्रयास किए थे। आज 8 वर्षों से भाजपा का पार्षद विधायक एवं सांसद होते हुए 3 इंजन की सरकार इस समस्या का निदान नहीं कर पाई। इस दौरान सत्यनारायण राठौड़, यूनुस खान, अफरोज भाई, फारुख मंसूरी, मंगल परिहार, हिमांशु शुक्ला, इमरान शाह, इकबाल भाई, सरदार सिंह, पंकज सोलंकी, योगेश साद, सतीश शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

उज्जैन में बारिश जारी..आज सुबह भी पानी गिरा

Tue Jun 27 , 2023
रुक रुक हो रही है बारिश-आने वाले दिनों में तेज वर्षा की चेतावनी-कई जगह जल भराव हुआ उज्जैन। शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर कल से शुरू हो गया है और रात में बारिश के बाद आज सुबह भी पानी बरसा और जगह-जगह जल भराव की समस्या देखने को मिली। इस दौरान नगर निगम […]