Uncategorized बड़ी खबर

बिहार में सियासी हलचल से राजनीतिक पारा गर्म है भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो

पटना । बिहार में (In Bihar) भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो (Even though it is Bitterly Cold), लेकिन सियासी हलचल से (Due to Political Turmoil) राजनीतिक पारा गर्म है (Political Temperature is Hot) । कल तक जो भाजपा के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आक्रामक तरीके से निशाने पर ले रहे थे, वे अब नरम पड़ गए हैं, जदयू भी भाजपा नेताओं के विरोध में उठाए हथियार को फिलहाल टांग दिया है।


 

प्रदेश की सियासत में इसकी चर्चा खूब हो रही है कि नीतीश कुमार की भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ गई हैं। वैसे, इस मामले को लेकर भाजपा और जदयू की तरफ से कोई भी नेता खुल कर बयान नहीं दे रहा है। सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों में तनातनी बनी हुई है। जदयू जहां जल्द सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन पर दबाव बनाये हुए है, वहीं राजद इसे जल्दबाजी बता कर सीट बंटवारे की बात को टाल रही है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ ली है कि नीतीश फिर से एनडीए में जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदलना तय है।

 

दरअसल, इस चर्चा के गर्म होने के कारण भी हैं। जिस तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान आए कि ‘ प्रस्ताव आएगा तो पार्टी विचार करेगी’, उससे दोनों दलों के सुर बदलते दिखे। इस बयान को लेकर कहा जाने लगा कि भाजपा ने दरवाजे तो नहीं लेकिन नीतीश के लिए रोशनदान जरूर खोल दिए हैं। एनडीए के घटक दलों को भी इससे परहेज नहीं दिख रहा है। सभी इसे लेकर तैयार हैं।

 

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जदयू ने भी भाजपा के अंदाज में ही जवाब दिया है। जदयू के नेता और बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि अमित शाह ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया है कि नीतीश के लिए दरवाजे बंद हैं। ऐसे में तय दिख रहा है कि जदयू के व्यवहार में भी नरमी आई है।

इन बयानों को देखकर साफ है कि दोनों पुराने मित्रों में आपसी सामंजस्य बढ़ रहा है, लेकिन अमित शाह ने ही अपने बिहार दौरे के क्रम में सार्वजनिक मंच से कहा था कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। इसके बाद भाजपा के स्थानीय नेता भी नीतीश पर आक्रामक बयान दे रहे थे।

 

ऐसे में हाल के कुछ दिनों में जिस तरह से प्रदेश में राजनीति हवाएं बदली हैं, उससे साफ है कि कुछ भी हो सकता है। कहा जाता है कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता। राजनीति के जानकार अजय कुमार का कहना है कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है और भाजपा तथा जदयू ने सारी संभावनाएं खुली रखी हैं। भाजपा को भी लगता है कि अगर इंडिया गठबंधन में उहापोह की स्थिति रहेगी और राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ तो जदयू तथा उनके सहयोगी दलों के ज्यादा नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 

इधर, जदयू भी यह मान कर चल रही है कि अगर जदयू के फिर से एनडीए के साथ जाने की बात सियासी हलकों में रहेगी तो इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में फायदा हो सकता है। इस दौरान गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी टाला गया है। नीतीश कुमार, जो झारखंड से अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाले थे, उसकी भी तिथि बढ़ाई गई है। बहरहाल, राजनीति संभावनाओं के आधार पर होती है, ऐसे में फिलहाल बहुत जल्दी बदलाव की उम्मीद तो नहीं लगती है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि नीतीश भाजपा के लिए ‘जरूरी’ है या ‘मजबूरी’, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।

Share:

Next Post

दस मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा : अशोक बुवानीवाला

Sun Jan 21 , 2024
करनाल । अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष (State President of Aggarwal Vaishya Samaj) अशोक बुवानीवाला (Ashok Buwaniwala) ने कहा है कि दस मार्च को (On March 10) अंबाला में (In Ambala) स्वाभिमान सम्मेलन (Swabhiman Conference) का आयोजन किया जाएगा (Will be Organized) । इसके माध्यम से हरियाणा में राजनीतिक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने […]