बड़ी खबर व्‍यापार

ई-ऑक्शन से होगी 60 रायल्टी ठेकों की नीलामी, मिलेगा 481 करोड़ से अधिक का राजस्व

जयपुर। राज्य सरकार ने 14 जिलों के खनन पट्टों से निकलने वाले खनिज पर देय राजस्व की वसूली के लिए 60 रॉयल्टी ठेकों की ई प्लेटफार्म पर नीलामी प्रक्रिया शुरु कर दी है।

माइन्स व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया है कि यह ठेके अप्रधान खनिजों के जारी खनन पट्टों आदि से निकाले जाने वाले खनिज पर वसूल किए जाने वाले रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (आरसीसी), एक्सेस रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (ईआरसीसी), जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी), राज्य स्तरीय मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (आरएसएमईटी) आदि के दिए जाएंगे। इनसे एक मोटे अनुमान के अनुसार 481 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।

शर्मा ने बताया कि विभाग ने ई आक्शन की पारदर्शी व्यवस्था से राज्य के 60 रॉयल्टी ठेकों की ई नीलामी के लिए 30 दिसंबर 2020 को ई नीलामी विज्ञप्ति जारी कर दी है। नीलामी के लिए विभागीय वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी के साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों के नीलामी के ऑनलाईन एमएसटीसी पोर्टल पर ई नीलामी की व्यवस्था की गई है। इससे देश-दुनिया में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति इस ई नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगा। ई ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा वहीं पहले से पंजीकृत व्यक्ति, फर्म या कंपनी को दोबारा पंजीयन नहीं कराना होगा।

शर्मा ने बताया कि सेंड स्टोन, मार्बल व मार्बल पाउडर, ग्रेनाइट, मैसेनरी स्टोन, सोप स्टोन, जिप्सम, फेल्सपार, चाइना क्ले, बॉल क्ले, फॉयर क्ले, सिलिका सैण्ड, चेजा पत्थर व गिट्टी, क्वार्टजाइट, डोलोमाइट, पायरोफिलाईट, लाइम स्टोन के साथ ही बजरी, ग्रेवल, मुर्रम, पट्टी कातला आदि की खनन गतिविधियां संचालित हो रही है। इनके राजस्व संग्रहण ठेकों के लिए केन्द्र सरकार के पोर्टल पर ई ऑक्शन के माध्यम से निर्धारित तिथि 12 जनवरी के ऑक्शन के लिए 11 जनवरी को निर्धारित बिड सिक्योरिटी राशि और 13 जनवरी के ऑक्शन में 12 जनवरी को निर्धारित बिड सिक्योरिटी राशि जमा कराकर इच्छुक व्यक्ति हिस्सा ले सकेंगे। इनमें से एक सहायक खनि अभियंता दौसा का ई ऑक्शन 2 फरवरी को होगा जिसके लिए 1 फरवरी को बिड सिक्योरिटी राशि जमा कराई जा सकेगी। नीलामी के बाद ठेका किसी अन्य को हस्तांतरण, सबलेट तथा सरेण्डर नहीं किया जा सकेगा।

प्रमुख सचिव शर्मा ने बताया कि आरसीसी, ईआरसीसी, डीएफएफटी और आरएसएमईटी आदि के यह ठेके अजमेर, पाली, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, नागौर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, जैसलमेर, जोधपुर और प्रतापगढ़ आदि जिलों की खानों के रॉयल्टी संग्रहण के लिए दिए जाएंगे।

खान निदेशक केबी पण्ड्या ने बताया कि रॉयल्टी ठेकों की नीलामी की पूरी जानकारी यथा ठेकों से संबंधित शर्तें, नियम, प्रक्रिया आदि की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए ही विभाग द्वारा भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से नीलामी की व्यवस्था की गई है। निदेशक पाण्ड्या ने बताया कि 12 जनवरी को 225 करोड़ से अधिक के 29 रॉयल्टी ठेकों का ई ऑक्शन व 13 जनवरी को करीब 256 करोड़ के 30 ठेकों का ई ऑक्शन होगा। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर बैंक करेंगे ग्राहक के नुकसान की भरपाई

Wed Jan 6 , 2021
नई दिल्ली। आपने कभी ना कभी अपने मोबाइल फोन पर जरूर ऐसी फर्जी कॉल रिसीव की होगी, जिसमें फोन करने वाला कभी आपको अपना बैंक डाटा अपडेट करने के लिए कहता है तो कभी आपका एटीएम कार्ड रिन्यू करने के बहाने आपका एटीएम कार्ड नंबर मांगता है तो कभी पेटीएम का केवाईसी अपडेट करने के […]